सिद्ध केतु यंत्र

|


overview

सिद्ध केतु यंत्र

केतु एक ऐसा ग्रह है। जिसमे अच्छे और बुरे दोनों गुण निहित हैं।  केतु की अच्छाई यह है। कि केतु अध्यात्मिक की ओर आकर्षित करता है। और बुरे है कि यह निराशा देता है। साथ ही अंदरूनी भय उत्पन्न करता है।  अध्यात्मिक की ओर इस तरह आकर्षित करता है। कभी-कभी मनुष्य भौतिक पदार्थों की हानि भी कर बैठता है। छाया ग्रह केतु के कुप्रभाव को कम  करने के लिए केतु यंत्र का प्रयोग अत्‍यंत लाभकारी रहता है। कुंडली में केतु के अशुभ फल देने पर जातक को मानसिक और शारीरिक यातनाओं से गुज़रना पड़ता है।

केतु यंत्र के लाभ -

जीवन के सभी पहलुओं में व्‍यक्‍ति को सफलता पाने में केतु यंत्र मदद करता है। इस यंत्र की सहायता से आप अपने शत्रुओं और नकारात्‍मक ऊर्जाओं पर विजय हासिल कर पाते हैं।

इस यंत्र की पूजा करने से व्‍यक्‍ति के भीतर सकारात्‍मक शक्‍ति और आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि होती है।

केतु यंत्र की पूजा करने से व्‍यक्‍ति के जीवन में सुख-शांति आती है।

कुंडली में केतु के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए केतु यंत्र अत्‍यंत लाभकारी और सिद्ध उपाय है।

कैसे करें प्रयोग -

किसी भी शुभ मुहूर्त में घर के पूजन स्‍थल पर केतु यंत्र की स्‍थापना करें। इसके आगे धूप और दीप जलाएं।

इस यंत्र की घर में स्थापना करने से घर के सदस्यों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।

केतु यंत्र की पूजा करने से आपकी सफलता के मार्ग प्रशस्त होते है।

इस यंत्र के माध्यम से करियर और व्यापार में वृद्धि होती है।

यह यंत्र आपके जीवन में केतु से संबंधित कोई भी परेशानी हो उसे दूर करता है।

यह यंत्र आपके जीवन में आ रही कोई भी बाधाएं को दूर करता है।

ऐसा माना जाता है।  केतु यंत्र  उस स्थान को पवित्र करता है।  जहाँ इस केतु यंत्र को स्थापित किया जाता है। इस केतु यंत्र को  पश्चिम की ओर पूर्व दिशा में लगाना  सर्वोत्तम माना गया  है। इस केतु यंत्र को अपने घर या कारोबार में स्थापित करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस केतु यंत्र का सर्वोत्तम लाभ प्राप्त करने के लिए उचित स्थान पर स्थापित करना आवश्यक है। गलत स्थान पर स्थापित करने से आपको इस केतु यंत्र का लाभ प्राप्त नहीं होगा। केतु यंत्र  को कैसे और कहाँ स्थापित करें ?  इस यंत्र की अधिक जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है।

ॐ रां रामाय नमः
श्रीराम ज्योतिष सदन
भारतीय वैदिक ज्योतिष और नवग्रह रत्न एवं मंत्र यंत्र तंत्र परामर्शदाता
पंडित आशु बहुगुणा
मोबाइल नं- 9760924411

Send Request For Purchase This Product