|
सिद्ध श्री यंत्र
यदि आपके जीवन में आर्थिक समस्याएं बनी रहती हैं। तो आपको मां लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए। साथ ही आपको अपने घर या ऑफिस में श्रीयंत्र की स्थापना करनी चाहिए और नियमित विधिवत पूजन करना चाहिए। श्रीयंत्र को उस यंत्र के रूप में देखा जाता है। जिसका पूजन करने से सुख-संपत्ति, सौभाग्य ऐश्वर्य और विद्या आदि की प्राप्ति होती है। आमतौर पर सभी यंत्रों में से श्री यंत्र को यंत्रों का राजा कहा जाता है। और इस यंत्र को संपूर्ण ब्रह्मांड का प्रतीक माना जाता है। सभी यंत्रों में श्री यंत्र ही केवल एक ऐसा यंत्र है। जिसकी पूजा करने से समस्त देवी-देवताओं के साथ रखकर पूजा जाता है।
सिद्ध श्री यंत्र के लाभ -
श्री यंत्र को स्थापित करने से मैरिड लाइफ खुशहाल रहती है। यदि आप अपने ऑफिस में रखकर इसकी पूजा करते हैं। तो आपको प्रमोशन भी मिलता है। दीपावली पर इसका पूजन करने से सालभर धन-संपत्ति की कमी नहीं होती है। इस यंत्र की नियमित पूजा करने से वास्तुदोष भी दूर हो जाते हैं। यदि आपके व्यापार में वृद्धि नहीं हो रही है। तो आपको श्री यंत्र की पूजा करनी चाहिए। इस यंत्र के पूजन से मनुष्य को अष्टसिद्धियां और नौ निधियां प्राप्त होती हैं। श्री यंत्र के साथ यदि 'श्री ह्रीं क्लीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः' का प्रतिदिन 108 बार मंत्रोच्चार किया जाए तो जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। यदि आपके घर में कोई न कोई व्यक्ति बीमार रहता है। तो आपको अपने घर में श्रीयंत्र स्थापित करना चाहिए और उसकी निरंतर पूजा करनी चाहिए।
इस सिद्ध श्री यंत्र मंत्र के जप से शीघ्र ही आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
ऐसा माना जाता है। सिद्ध श्री यंत्र के लाभ उस स्थान को पवित्र करता है। जहाँ इस यंत्र को स्थापित किया जाता है। इस यंत्र को पश्चिम की ओर पूर्व दिशा में लगाना सर्वोत्तम माना गया है। इस सिद्ध श्री यंत्र को अपने घर या कारोबार में स्थापित करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस यंत्र का सर्वोत्तम लाभ प्राप्त करने के लिए उचित स्थान पर स्थापित करना आवश्यक है। गलत स्थान पर स्थापित करने से आपको इस यंत्र का लाभ प्राप्त नहीं होगा। सिद्ध श्री यंत्र को कैसे और कहाँ स्थापित करें ? इस यंत्र की अधिक जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है।
ॐ रां रामाय नमः श्रीराम ज्योतिष सदन भारतीय वैदिक ज्योतिष और नवग्रह रत्न एवं मंत्र यंत्र तंत्र परामर्शदाता पंडित आशु बहुगुणा मोबाइल नं- 9760924411