सिद्ध हनुमान यन्त्र

|


overview

सिद्ध हनुमान यन्त्र

हिंदू शास्त्रों के अनुसार यंत्र को सर्वाधिक शक्तिशाली माना गया है। ऐसा कहा जाता है। कि यंत्र द्वारा किसी भी देवी-देवता की पूजा-आराधना करने से वह शीघ्र प्रसन्न हो जाते है। हनुमान यंत्र भी हनुमानजी का ही स्वरूप है, इस यंत्र द्वारा हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से वो शीघ्र प्रसन्न होते है। और इनकी आप पर सदैव कृपा-दृष्टि बनी रहती है। पवनपुत्र हनुमान को बजरंगबली के नाम से भी जाना जाता है। रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्यों में हनुमान जी का हमेशा निडर, मजबूत, शक्तिशाली और निस्संदेह भक्ति के देवता के रूप में वर्णन किया गया है। ऐसा माना जाता  है। कि जो व्यक्ति भगवान राम की पूजा करता  है। उस पर हनुमान जी की कृपा हमेशा बनी रहती है।

हनुमान यंत्र के लाभ -

इस यंत्र को स्थापित करने से नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षा मिलती है।

हनुमान यंत्र की पूजा करने से व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक शक्ति और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।

इस यंत्र के माध्यम से आपके जीवन में आ रही समस्त कठिनाईयाँ दूर हो जाती है।

अगर आपके कार्य में बाधाएं आ रही है, तो यह यंत्र उन बाधाओं को दूर करता है।

इस यंत्र की मदद से स्वास्थ्य संबंधित परेशानियाँ भी दूर होती है।

जहां हनुमान यंत्र को स्थापित किया जाता है।  उस जगह को पवित्र व शुद्ध करता है। 

इस यंत्र को अपने घर या कारोबार में स्थापित करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

इस यंत्र का सर्वोत्तम लाभ प्राप्त करने के लिए उचित स्थान पर स्थापित करना आवश्यक है। गलत स्थान पर स्थापित करने से आपको इस यंत्र का लाभ प्राप्त नहीं होगा। 

हमारे द्वारा दी गई विधि में आपको बताया जाता है। कि हनुमान यंत्र किस दिशा मे स्थापित किया जाए जहा इसके प्रभाव में निरंतर वृद्धि हो। 

हनुमान यंत्र के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है।

ॐ रां रामाय नमः
श्रीराम ज्योतिष सदन
भारतीय वैदिक ज्योतिष और नवग्रह रत्न एवं मंत्र यंत्र तंत्र परामर्शदाता
पंडित आशु बहुगुणा
मोबाइल नं- 9760924411
https://shriramjyotishsadan.in/Default.aspx https://youtube.com/@AstroAshuPandit?si=BA4arcEU5om86yvR

Send Request For Purchase This Product