कमलगट्टे की माला

|


overview

कमल गट्टे की माला मां लक्ष्मी के चित्र पर पहना कर पूजा करने से हमेशा सुख-शांति व समृद्धि बनी रहती है। प्रत्येक बुधवार को 108 कमल गट्टे के बीज की आहुती देने वाले के घर से दरिद्रता हमेशा के लिए चली जाती है। जो व्यक्ति कमलगट्टे की माला अपने गले में धारण करता है उस पर माता लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहती है।

कमलगट्टे की माला का उपयोग  -

धन प्राप्‍ति की कामना रखने के लिए शास्‍त्रों में कमलगट्टे की माला के उपयोग के बारे में कहा गया है। यह माला धन लाभ, पैसों की तंगी दूर करने और कर्ज से मुक्‍ति के लिए कमलगट्टे की माला का उपयोग किया जा सकता है।

कमलगट्टे की माला के लाभ और फायदे  -

इस माला को घर में रखने, धारण करने या मंत्र जाप से स्‍वयं मां लक्ष्‍मी का आशीर्वाद प्राप्‍त होता है। धन कमाने के इच्‍छुक व्‍यक्‍ति को कमल के बीजों से बनी इस माला से लाभ जरूर मिलता है।

यदि आप कर्ज में दबे हैं। या आपके पास पैसा आता तो है। लेकिन टिकता नहीं है। या आप  आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो आपको कमलगट्टे की माला की सहायता ले सकते हैं।

शुभ अवसर पर कमलगट्टे की माला से कनकधारा स्‍तोत्र का पाठ करने से व्‍यक्‍ति को पैसों का लाभ होता है। आप यह उपाय दीवाली, नवमी, अक्षय तृतीया और धनतेरस के दिन कर सकते हैं।

इस माला के शुभ प्रभाव से व्यक्ति को परेशानियों को पीछे छोड़ आगे बढ़ने की शक्ति मिलती है। इससे मुसीबतों और विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति और ज्ञान की प्राप्ति होती है।

यह माला व्यक्ति को सहनशील बनाती है। इससे जीवन में सकारात्मकता और आत्म नियंत्रण आता है।

धन की देवी महालक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए आप इस माला को पहन सकते हैं। इस माला के प्रभाव से मां लक्ष्‍मी अपने भक्‍तों को भाग्‍य और संपन्‍नता से परिपूर्ण करती हैं।

व्‍यापार को आगे बढ़ाना चाहते हैं। या बिजनेस में हो रहे घाटे से परेशान हैं। तो, कमलगट्टे की माला आपकी मुश्किल को आसान बना सकती है।

जिस व्‍यक्‍ति को निर्णय लेने की क्षमता कम है। या कोई फैसला लेते समय झिझक या आत्‍मविश्‍वास में कमी महसूस होती है।  तो कमलगट्टे की माला आपके व्‍यक्‍तित्‍व में सुधार ला सकती है। इस माला के अच्‍छे प्रभाव से आपकी निर्णय लेने की क्षमता में इजाफा होता है।  और आप अपने व्‍यापार से जुड़े मामलों को सुलझा पाते हैं।

कमलगट्टे की माला के उपाय -

कमलगट्टे की माला से जाप करने से निम्‍न लाभ मिल सकते हैं।

इस माला से महालक्ष्मी की पूजा करने से उन्‍हें जल्‍दी प्रसन्‍न करने में मदद मिलती है।

कमलगट्टे की माला से अपने इष्‍टदेव के मंत्र का 108 बार जाप करने से घर से नेगेटिविटी खत्‍म होती है।

दुकान, घर या ऑफिस में कमलगट्टे की माला के ऊपर मां लक्ष्‍मी को स्‍थापित करें। यह उपाय व्‍यापार में दोगुनी तरक्‍की दिलाता है।

ॐ रां रामाय नमः
श्रीराम ज्योतिष सदन
भारतीय वैदिक ज्योतिष और नवग्रह रत्न एवं मंत्र यंत्र तंत्र परामर्शदाता
पंडित आशु बहुगुणा
मोबाइल नं- 9760924411
https://shriramjyotishsadan.in/Default.aspx https://youtube.com/@AstroAshuPandit?si=BA4arcEU5om86yvR

Send Request For Purchase This Product