|
मोती की माला
ज्योतिष शास्त्र में मोती की माला को एक महत्वपूर्ण माना गया है। मोती की माला का संबंध चंद्रमा से है। ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है। जिन लोगों का चंद्रमा अशुभ या कमजोर होता है। उन्हें मोती की माला धारण करने की सलाह दी जाती है. आइए जानते है। मोती की माला पहने के क्या फायदे होते है। और इसे कब धारण करना चाहिए ।
मोती की माला के प्रयोग से मन मजबूत और दिमाग तेज होता है। साथ ही चंद्रमा की समस्याओं को शांत किया जा सकता है। इसके पहनने से मन में सकारात्मक विचार उत्पन्न होते हैं।
लक्ष्मी जी को प्रिय है। मोती - मान्यता के अनुसार मोती लक्ष्मी जी को बहुत प्रिय है। इसीलिए दिवाली पर लक्ष्मी पूजन में मोती का भी प्रयोग किया जाता है। मोती की माला पहनने से लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। जिन लोगों के जीवन में धन की कमी या इससे जुड़ी कोई परेशानी बनी हुई है। तो मोती की माला धारण करना चाहिए ।
मोती की माला - गोल मोती की माला पहनना है। सबसे उत्तम माना गया है। मोती का संबंध चंद्रमा से है। इसलिए इसे धारण करने से पूर्व जन्म कुंडली में चंद्रमा की स्थिति का आंकलन अवश्य कर लेना चाहिए। मोती को उंगली में भी धारण किया जा सकता है। मोती को दाहिने हाथ की कनिष्ठा उंगली में धारण करने की सलाह दी जाती है। चांदी के साथ मोती को धारण अच्छा माना गया है।
मोती की माला पहनने के फायदे - ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति को क्रोध अधिक आता है। उसे मोती की माला धारण करना चाहिए इसके साथ ही मन स्थिर नहीं रहता है। अज्ञात भय की स्थिति बनी रहती है। तो मोती की माला धारण कर सकते है।
ॐ रां रामाय नमः श्रीराम ज्योतिष सदन भारतीय वैदिक ज्योतिष और नवग्रह रत्न एवं मंत्र यंत्र तंत्र परामर्शदाता पंडित आशु बहुगुणा मोबाइल नं- 9760924411 https://shriramjyotishsadan.in/Default.aspx https://youtube.com/@AstroAshuPandit?si=BA4arcEU5om86yvR