|
सिद्ध ऋणमोचक मंगल यंत्र
अक्सर लोग बैंक लोन या किसी से उधार लिए पैसों को नहीं चुका पाते हैं। और इनके न चुकाने के पीछे आकस्मिक व्यय या ऊपरी वजह धन की कमी होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं। कि ग्रह नक्षत्र और भाग्य का भी अहम योगदान इनके पीछे होता है। यदि ऋण समय पर नहीं चुकाया जा सके तो कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हर व्यक्ति अपने स्तर पर ऋण चुकाने की कोशिश करता है।
ऋणमोचक मंगल यंत्र के लाभ -
शास्त्रों और पुराणों में इस सब परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए कई यंत्र दिए हैं। यह यंत्र नकारामत्मकता को दूर करने में बहुत सहायक होते हैं।
इन यंत्र से आप अपने कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं।
कर्ज से मुक्ति दिलाने में ऋणमोचक मंगल यंत्र सर्व श्रेष्ठ माना गया है।
इस यंत्र को घर के पूजा स्थान में मंगलवार को स्थापित करें। प्रतिदिन ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें।
“ॐ गणेश! ऋण छिन्धि वरेण्यं हुं नमः फट्।”
“ॐ गं ऋणहर्तायै नमः।”
शीघ्र ही कर्ज से मुक्ति मिलने लगती है।
ऋणमोचक मंगल स्तोत्र: हर रोज पढ़ें हनुमानजी का यह पाठ, उतर जाएगा पूरा कर्ज
मङ्गलो भूमिपुत्रश्च ऋणहर्ता धनप्रदः। स्थिरासनो महाकयः सर्वकर्मविरोधकः।। लोहितो लोहिताक्षश्च सामगानां कृपाकरः।
मंत्र जो दिलवाएगा कर्ज से मुक्ति——
लेकिन यदि ऋण मुक्ति के लिए किसी ऋण मुक्ति के लिए भगवान गणेश की उपासना सबसे अधिक फलदायी मानी जाती है।
यदि आप भी चाहते हैं। कि आप को हर तरह के कर्ज से मुक्ति मिले तो
गणेशजी के पूजन की इस विधि को अपनाकर शीघ्र ही कर्ज से मुक्ति मिल सकती है।
इस ऋणमोचक मंगल यंत्र मंत्र के जप से शीघ्र ही आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
ऐसा माना जाता है। ऋणमोचक मंगल यंत्र उस स्थान को पवित्र करता है। जहाँ इस यंत्र को स्थापित किया जाता है। इस यंत्र को पश्चिम की ओर पूर्व दिशा में लगाना सर्वोत्तम माना गया है। इस ऋणमोचक मंगल यंत्र को अपने घर या कारोबार में स्थापित करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस यंत्र का सर्वोत्तम लाभ प्राप्त करने के लिए उचित स्थान पर स्थापित करना आवश्यक है। गलत स्थान पर स्थापित करने से आपको इस यंत्र का लाभ प्राप्त नहीं होगा। ऋणमोचक मंगल यंत्र को कैसे और कहाँ स्थापित करें ? इस यंत्र की अधिक जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है।
ॐ रां रामाय नमः श्रीराम ज्योतिष सदन भारतीय वैदिक ज्योतिष और नवग्रह रत्न एवं मंत्र यंत्र तंत्र परामर्शदाता पंडित आशु बहुगुणा मोबाइल नं- 9760924411 https://shriramjyotishsadan.in/Default.aspx https://youtube.com/@AstroAshuPandit?si=BA4arcEU5om86yvR