कुम्भ राशि
चंद्रराशि पर आधारित वार्षिक राशिफल इस प्रकार रहेगा । 2024
यह राशिफल 2024 आपकी चंद्र राशि पर आधारित है।
कुंभ राशिफल 2024 कुंभ राशि के जातकों की यह वार्षिक भविष्यवाणी आपकी कई प्रकार से मदद करने वाली है। आपके प्रेम संबंधों में किस तरह के उतार-चढ़ाव आने वाले हैं, क्या आपको अपने दिल की बात कहने का मौका मिलेगा या ग्रहों की चाल आपके बीच तनाव बढ़ाएगी, वैवाहिक जीवन में किस तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा, पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा या उसमें कुछ समस्या आएंगी, आपका करियर किस दिशा में रहेगा, नौकरी रहेगी या जाएगी, व्यापार में उन्नति होगी अथवा तनाव मिलेगा और उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी, धन लाभ होगा और आप की वित्तीय स्थिति कैसी रहेगी, इतना ही नहीं, आपको इसके साथ यह भी ज्ञात होगा कि क्या इस वर्ष आप कोई संपत्ति खरीद सकते हैं, वह संपत्ति चल होगी अथवा अचल, आप कोई गाड़ी खरीद पाएंगे, यदि हां तो अनुकूल समय कौन सा रहेगा, यदि आप कोई संपत्ति खरीदना चाहते हैं तो आपको कब खरीदनी चाहिए, आपको शिक्षा में किस प्रकार के परिणामों की प्राप्ति होगी, आपका स्वास्थ्य कैसा रहेगा, यह वर्ष आपके लिए पूर्ण रूप से जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में किस प्रकार के परिणाम प्रदान करेगा
2024 में बदलेगी आपकी किस्मत
कुंभ राशि के जातकों के लिए राशि के स्वामी शनि महाराज वर्ष की शुरुआत से वर्ष के अंत तक आप के प्रथम भाव में डेरा जमाए बैठे रहेंगे। यह आपके लिए हर प्रकार से शुभ परिणाम लेकर आएंगे। आपकी बातों में मजबूती आएगी। आपकी निर्णय क्षमता बेहतर होगी। आप अपनी बातों पर अडिग रहेंगे। जीवन में अनुशासन को महत्व देंगे। मेहनत करना पसंद करेंगे और आपकी मेहनत आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्तम सफलता प्रदान करेगी। देव गुरु बृहस्पति 1 मई तक आप के तीसरे भाव में रहकर आपके सातवें, नौवें और ग्यारहवें भाव को देखकर आपकी आमदनी में बढ़ोतरी करेंगे। आपके वैवाहिक जीवन को संभालने का प्रयत्न करेंगे और आपके व्यापार को वृद्धि देंगे तथा आपके भाग्य को उन्नत बनाएंगे। आप दान पुण्य जैसे कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और इससे समाज में एक सम्मानित व्यक्ति बनेंगे। राहु और केतु वर्ष पर्यंत आपके दूसरे और अष्टम भाव में रहने से स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर थोड़ा ध्यान देना होगा। उल्टे सीधे भोजन की वजह से और बिना सोचे समझे बोलने से आपको समस्याएं हो सकती हैं।
कुंभ प्रेम राशिफल 2024
वर्ष की शुरुआत कुछ कमजोर रहने की संभावना है क्योंकि वर्ष की शुरुआत में सूर्य और मंगल जैसे गर्म प्रकृति के ग्रह आपके पंचम भाव पर दृष्टि डालेंगे जिससे प्रेम संबंधों में गर्माहट बढ़ेगी और आपस में कहासुनी होने और विवाद बढ़ने की आशंका हो सकती है इसलिए जनवरी के महीने में कम से कम थोड़ी शांति रखने की कोशिश करें और धैर्य से काम लें। इस दौरान विवाद की स्थितियों में भी विवाद को जन्म ना लेने दें और शांत रहकर इस समय को व्यतीत हो जाने दें। फरवरी और मार्च के महीने बहुत अच्छे रहने वाले हैं क्योंकि शुक्र और बुध जैसे शुभ और रोमांटिक प्रवृत्ति देने वाले ग्रह आपके एकादश भाव से आपके पंचम भाव पर दृष्टि डालेंगे जिससे आपके रिश्ते में चली आ रही समस्याएं दूर होंगी। आपस में प्रेम बढ़ेगा और रोमांस के भरपूर योग बनेंगे। आप एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आएंगे।
कुंभ करियर राशिफल 2024
करियर के दृष्टिकोण से देखें तो,वर्ष की शुरुआत से ही शनि महाराज आपकी राशि में विराजमान रहकर आप के तीसरे भाव, आपके सप्तम भाव और आपके दशम भाव पर पूर्ण दृष्टि डालते रहेंगे। तीसरे भाव पर शनि की दृष्टि से आप अपनी ओर से बहुत ज्यादा प्रयास करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके सहकर्मियों का सहयोग आपके साथ रहेगा। आप मेहनत करने से पीछे नहीं हटेंगे। दशम भाव पर शनि की दृष्टि आपको अपने प्रयासों में सफल बनाएगी। आप नौकरी में बढ़-चढ़कर योगदान देने की कोशिश करेंगे। खूब मेहनत करेंगे और इसका आपको उचित प्रतिफल भी प्राप्त होगा जिससे आप नौकरी में अच्छी स्थिति में आ जाएंगे। सप्तम भाव जो कि दशम से दशम स्थान है, वहां पर शनि की दृष्टि आपको कार्यक्षेत्र में उन्नति भी प्रदान करेगी।
लेकिन,आपके लिए फरवरी से मार्च के बीच आपको अपने कार्य क्षेत्र में अधिक व्यस्तता का सामना करना पड़ेगा लेकिन इसी दौरान आपके काम के सिलसिले में विदेश जाने के प्रबल योग भी बन सकते हैं। यह वर्ष आपको अपने कार्य क्षेत्र में अच्छी सफलता दिला सकता है। जनवरी के महीने में अच्छी पदोन्नति मिल सकती है। इसके बाद जुलाई से अगस्त के बीच भी आपके काम में बढ़ोतरी होने और आपको अच्छा पद मिलने के योग बनेंगे। अगस्त से अक्टूबर के बीच नौकरी में बदलाव करने की संभावनाएं भी प्रबल रहेंगी। वर्ष के अंतिम महीने सफलता देंगे।
कुंभ शिक्षा राशिफल 2024
वर्ष की शुरुआत विद्यार्थियों के लिए वर्ष की शुरुआत कुछ कमजोर रहने की संभावना है। भले ही आप पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करें लेकिन आपका मन किसी न किसी समस्या से जूझता ही रहेगा जिससे पढ़ाई पर ध्यान देना आपके लिए मुश्किल होगा लेकिन फरवरी से मार्च के बीच, जो कि आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण समय भी होगा, उस दौरान आपका अपनी पढ़ाई पर ध्यान जाएगा। आप भरपूर प्रयास करेंगे और मेहनत भी करेंगे कि अपनी शिक्षा को सही तरीके से कर पाएं और इसके लिए आपकी एकाग्रता भी मजबूत होगी। आपके लिए अप्रैल, अगस्त और नवंबर के महीने कुछ कठिन रहेंगे। इस दौरान आपको अपनी शिक्षा पर बार-बार ध्यान देने की आवश्यकता होगी और अधिक बार अपने पाठों को दोहराना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त जनवरी, अप्रैल, अगस्त और सितंबर के महीनों में शिक्षा में कुछ व्यवधान आ सकते हैं। शेष महीनों में पढ़ाई अच्छे होने की संभावना रहेगी।
प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को मार्च से अगस्त के बीच अच्छी सफलता मिलने के योग बनेंगे। इसके अतिरिक्त आप अगर अपनी ओर से कठिन प्रयास करेंगे तो अक्टूबर से दिसंबर के बीच का समय भी उपयुक्त रहेगा। इस दौरान आपको प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने का मौका मिल सकता है। अपनी ओर से मेहनत करना विधिवत जारी रखें। यदि आप उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं तो आपके लिए यह वर्ष अनुकूल रहेगा। मनचाहे विषय पढ़ने का मौका मिलेगा और मनचाहे कॉलेज में दाखिला भी मिल सकता है। यदि आपकी इच्छा विदेश जाकर पढ़ने की है तो ये अच्छी संभावनाएं इस वर्ष पूरी हो सकती हैं। द्वादश भाव के स्वामी शनि महाराज आपकी राशि में विराजमान रहकर आपको उत्तम सफलता दिलाएंगे। जनवरी से मार्च, अगस्त और अक्टूबर से दिसंबर के बीच आप इस दिशा में सफल हो सकते हैं।
कुंभ वित्त राशिफल 2024
वित्तीय तौर पर यह वर्ष अच्छा रहने की उम्मीद की जा सकती है। वर्ष की शुरुआत में ही सूर्य और मंगल जैसे ग्रह आपके एकादश भाव में विराजमान रहेंगे जो आपको आर्थिक तौर पर मजबूत बनाएंगे। वित्तीय फैसले लेने में आप थोड़े कठिन निर्णय ले कर सबको चौंका देंगे। कई बार आपके कई निर्णय लोगों को आश्चर्यचकित कर देंगे लेकिन आप मजबूती से अपने फैसलों के साथ अडिग रहेंगे। मार्च के महीने में वित्तीय स्थिति में कुछ असंतुलन हो सकता है और इसलिए आपको इस तरीके से सामंजस्य बिठाना होगा कि आपकी आमदनी और आपके खर्चों के भी अच्छा आवागमन बना रहे जिससे आप मजबूत हो सकें। अगस्त के बाद से धीरे-धीरे वित्तीय तौर पर आपको अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी और वर्ष के अंतिम महीनों में आप खुद को वित्तीय तौर पर परिपक्व कर लेंगे और आपके वित्तीय संतुलन में स्थायित्व आ जाएगा।
कुंभ पारिवारिक राशिफल 2024
वर्ष की शुरुआत पारिवारिक तौर पर वर्ष की शुरुआत बेहद अनुकूल रहेगी क्योंकि शुक्र और बुध जैसे ग्रह आपके चतुर्थ भाव पर पूर्ण दृष्टिपात करेंगे। इसकी वजह से आपके पारिवारिक जीवन में खुशियां रहेंगी। आप और आपके माता-पिता के बीच अच्छे संबंध बने रहेंगे और वे आपके कार्यों में आप के मददगार बनेंगे लेकिन दूसरे भाव में पूरे वर्ष राहु की उपस्थिति और वर्ष की शुरुआत में मंगल की दूसरे भाव पर दृष्टि होने के कारण वाणी में कड़वाहट और कुछ अपने स्वार्थ की भावना होने के कारण आपके कौटुंबिक संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है और परिजनों से मनमुटाव हो सकता है। तीसरे भाव में बृहस्पति महाराज की उपस्थिति से आपके भाई बहनों से आपके संबंध मधुर बने रहेंगे। विशेष रूप से वर्ष के पूर्वार्ध में और उसके बाद बृहस्पति महाराज आपके चतुर्थ भाव में 1 मई को आ जाएंगे जिससे पारिवारिक संबंधों में और प्रेम प्रगाढ़ होगा। इस वर्ष अक्टूबर से दिसंबर के बीच आपके पिताजी को स्वास्थ्य समस्याएं घेर सकती हैं इसलिए उनका ध्यान रखें और आवश्यक होने पर चिकित्सीय उपचार कराएं। आपकी राशि में शनि महाराज होने से आप कुछ कठोर प्रवृत्ति के भी बन सकते हैं जबकि रिश्तों और पारिवारिक जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए आपको विनम्र बनना होगा। इन बातों पर गौर करेंगे तो जीवन खुशी के साथ व्यतीत होगा।
कुंभ संतान राशिफल 2024
आपकी संतान के दृष्टिकोण से देखें तो यह वर्ष संतान के दृष्टिकोण से आपके लिए मिले जुले परिणाम लेकर आ सकता है। वर्ष की शुरुआत में संतान को लेकर कुछ परेशानियां उत्पन्न हो सकती है। हो सकता है कि आपके बच्चों के स्वभाव में उग्रता बढ़े और साथ ही, स्वास्थ्य समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं इसलिए आपको उन पर ध्यान देना होगा। फरवरी से अप्रैल के बीच आपके बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। वे अपने क्षेत्रों में उन्नति करेंगे जिससे आपको खुशी भी मिलेगी। मई से अगस्त के बीच आपको उनकी संगति का ध्यान देना होगा और उन्हें सही जगह पर सही काम में सही स्थिति का चुनाव करने में मदद करनी होगी क्योंकि इस दौरान वे कुछ असमंजस की स्थिति में रहेंगे और उन्हें क्या करना है, वह उन्हें स्पष्ट नहीं होगा इसलिए आपको उनकी मदद करनी होगी जिससे वे अपने जीवन में आगे बढ़ सकें। वर्ष की अंतिम तिमाही आपको संतान से संबंधित अच्छे समाचार प्रदान करेगी और उनकी तरक्की से आप भी फूले नहीं समाएंगे।
कुंभ विवाह राशिफल 2024
कुंभ राशिफल 2024 के अनुसार वर्ष की शुरुआत में शनि महाराज आपके सप्तम भाव पर दृष्टि डालेंगे जिससे आपके दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थितियां रहेंगी। भले ही शनि महाराज अपनी ही राशि के क्यों ना हों लेकिन शनि की दृष्टि सप्तम भाव पर होना दांपत्य जीवन में तनाव का कारण बन सकता है। हालांकि एक अन्य स्थिति यह भी है कि यदि आप अपने रिश्ते को लेकर बिल्कुल सच्चे हैं तो यही शनि महाराज आपकी बीच-बीच में परीक्षा लेकर आपके दांपत्य जीवन को मजबूत बनाने में और अधिक परिपक्व बनाने में आपकी मदद करेंगे। 5 फरवरी से 23 अप्रैल के बीच मंगल का गोचर आपके द्वादश और प्रथम भाव पर होगा और वहां से उनकी स्पष्ट दृष्टि आपके सप्तम भाव पर पड़ेगी। यह समय पारिवारिक जीवन के लिए तनावपूर्ण हो सकता है। आपसी द्वंद्व, रिश्तों में तनातनी और स्वास्थ्य समस्याएं आपके रिश्ते में तनाव बढ़ा सकती हैं। आप को आपस में भी एक दूसरे से प्रेम पूर्वक व्यवहार करने पर ध्यान देना होगा अन्यथा आपका रिश्ते में समस्याएं जरूरत से ज्यादा बढ़ सकती हैं। अप्रैल से जून के बीच अपनी वाणी पर विशेष रूप से नियंत्रण रखें और किसी के कहने में आकर अपने जीवनसाथी से उल्टा सीधा कुछ ना बोलें। यही आपके लिए उत्तम होगा। इसके बाद का समय अपेक्षाकृत अनुकूल रहेगा लेकिन 12 जुलाई से 26 अगस्त के बीच एक बार पुनः आपके बीच समस्याएं बढ़ सकती हैं। थोड़ी सी सावधानी रखेंगे तो यह समय व्यतीत हो जाएगा। इसके बाद आप और आपके जीवन साथी उत्तम वैवाहिक जीवन का लुत्फ उठाएंगे।
कुंभ व्यापार राशिफल 2024
व्यापार करने वाले जातकों के लिए वर्ष की शुरुआत अच्छी रहने वाली है।शनि देव महाराज की दृष्टि पूर्ण वर्ष आपके सप्तम भाव पर रहेगी और वर्ष की शुरुआत में सप्तम भाव के स्वामी सूर्य महाराज एकादश भाव में दशमेश मंगल के साथ स्थित होकर विराजमान रहेंगे तथा देव गुरु बृहस्पति 1 मई तक आपके तीसरे भाव में रहकर आपके सप्तम भाव, नवम भाव और एकादश भाव को देखेंगे। इससे आपका भाग्य भी प्रबल होगा। कार्यों में सफलता मिलेगी और व्यापार में आशातीत वृद्धि होने के प्रबल संकेत मिल सकते हैं। आपको अपनी योजनाओं को विस्तार देने का मौका मिलेगा। व्यापार में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो अप्रैल से जुलाई के बीच कर सकते हैं। अप्रैल का महीना विशेष रूप से लाभकारी रहेगा। इस दौरान सरकारी क्षेत्र से भी व्यापार में कुछ सफलता मिल सकती है और आप सरकारी योजनाओं में भी भागीदार बन सकते हैं। आप व्यापार में जोखिम की प्रवृत्ति को बढ़ाएंगे और उससे आपको उत्तम लाभ के योग भी बनेंगे। व्यापार के दृष्टिकोण से यह वर्ष बहुत हद तक अनुकूल रहने वाला है। अक्टूबर से दिसंबर के बीच का समय कुछ कमजोर रहने की संभावना है। इस दौरान अपने व्यापार को सही तरीके से संचालित करने की कोशिश करें और कोई भी ऐसा तरीका न अपनाएं, जो कानूनन गलत हो, अन्यथा आप परेशानियों में घिर सकते हैं। वैसे आपका व्यापार अच्छा चलेगा।
कुंभ संपत्ति और वाहन राशिफल 2024
कुंभ राशिफल 2024 के अनुसार कुंभ राशि के जातक वर्ष की शुरुआत में कोई भी वाहन या संपत्ति खरीद सकते हैं। शुक्र और बुध जैसे शुभ ग्रह आपके चतुर्थ भाव को पूर्ण दृष्टि से देख रहे हैं और सूर्य और मंगल जैसे प्रतापी ग्रह आपके एकादश भाव में हैं। जनवरी का महीना हर तरह से उपयुक्त रहेगा। इस दौरान आप कोई बढ़िया गाड़ी या कोई बढ़िया संपत्ति खरीद सकते हैं। इसके बाद आपको कुछ समय तक रुकना होगा। फरवरी से लेकर अप्रैल की शुरुआत तक का समय अनुकूल नहीं है। इस दौरान किसी भी तरह की संपत्ति में हाथ डालने से बचें। यदि आप कोई वाहन खरीदना चाहते हैं तो 19 मई से 12 जून के बीच जब शुक्र का गोचर आपके चतुर्थ भाव में अपनी ही राशि में होगा तो यह समय आपके लिए सर्वाधिक उपयुक्त रहेगा। इस दौरान कोई वाहन खरीदने में आपको उत्तम सफलता मिलेगी। इसके बाद जून से जुलाई और फिर सितंबर से अक्टूबर के बीच का समय आपको उत्तम सफलता प्रदान करेगा। यदि आप कोई बढ़िया संपत्ति अर्जित करना चाहते हैं तो उसमें सफलता प्राप्ति के लिए जून से अगस्त तक का समय अत्यंत अनुकूल रहने की संभावना है।
कुंभ धन और लाभ राशिफल 2024
कुंभ राशि के जातकों को वर्ष की शुरुआत में उत्तम धन लाभ के योग बनेंगे। तीसरे भाव में बैठकर देव गुरु बृहस्पति आपके सप्तम, नवम और एकादश भाव को देखेंगे और आपकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी करेंगे। धन लाभ के प्रबल योग बनेंगे। सूर्य और मंगल जैसे ग्रह आपके एकादश भाव में रहेंगे। इनकी वजह से आपको उत्तम आर्थिक लाभ होगा। आपको सरकारी क्षेत्र से लाभ के भी योग बनेंगे। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको नौकरी में पदोन्नति से अच्छा धन लाभ होगा और यदि व्यापार करते हैं तो व्यापार में भी आशातीत वृद्धि होगी। यह समय आर्थिक रूप से खूब उन्नति कराएगा। वर्ष का पूर्वार्ध अधिक अनुकूल है क्योंकि बृहस्पति 1 मई तक तीसरे भाव में रहकर आपके एकादश भाव पर पूर्ण दृष्टि डालते रहेंगे जो कि उनकी खुद की राशि भी है। इसके बाद उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। फरवरी से मार्च के बीच में कुछ उतार-चढ़ाव होगा लेकिन अप्रैल से स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी। राहु महाराज पूरे वर्ष आपके दूसरे भाव में रहेंगे जो खर्चों में भी बढ़ोतरी बनाए रखेंगे। आपको धन को लेकर थोड़ा सावधानी बरतनी होगी और किसी भी ज्यादा लाभ का वायदा देने वाली योजना से बचना होगा, तभी आप उत्तम धन लाभ अर्जित कर पाएंगे। अक्टूबर से दिसंबर के बीच धन का निवेश करने से बचें। इस दौरान हानि उठानी पड़ सकती है। इस वर्ष शेयर बाजार में निवेश करने से पहले कई बार सोच लेना चाहिए।
कुंभ स्वास्थ्य राशिफल 2024
कुंभ राशिफल 2024 के अनुसार स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह वर्ष स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बहुत हद तक अनुकूल रहने वाला है। आपके राशि के स्वामी शनि महाराज जी आपकी राशि में ही रहकर आपको उत्तम स्वास्थ्य लाभ दिलाएंगे। आप एक अनुशासित जीवन व्यतीत करेंगे तो उत्तम स्वास्थ्य का लाभ उठा पाएंगे क्योंकि शनि आपको मेहनत करने के लिए प्रेरित करेंगे। आपको अपने स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए निरंतर अभ्यास करना होगा। इसके लिए आपको ध्यान, योग और शारीरिक व्यायाम पर ध्यान देना होगा। यदि आप ऐसा करते हैं तो पूरे वर्ष उत्तम स्थिति में रहेंगे। दूसरे भाव में राहु और आठवें भाव में केतु की उपस्थिति और शारीरिक दृष्टिकोण से उपयुक्त नहीं कही जा सकती है इसलिए अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। आप के उल्टे सीधे भोजन और बासी तथा गरिष्ठ भोजन के कारण स्वास्थ्य समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। केतु के अष्टम भाव में होने से आपको बवासीर और गुदा रोग होने की संभावना रहेगी। रक्त का संक्रमण भी आपको परेशान कर सकता है। इन सभी समस्याओं से बचे रहने के लिए नियमित अंतराल पर अपना शारीरिक परीक्षण कराते रहें ताकि कोई समस्या आने से पहले ही आप उससे अवगत हो जाएं और उचित समय पर उसका उपचार करके उस समस्या से बच सकें।
कुंभ राशि के लिए भाग्यशाली अंक 2024
कुंभ राशि के स्वामी ग्रह श्री शनिदेव जी हैं और कुंभ राशि के जातकों का भाग्यशाली अंक 6 और 8 है। ज्योतिष के अनुसार इस वर्ष का कुल योग 8 होगा। यह साल कुंभ राशि के जातकों के लिए बहुत हद तक अनुकूल रहने की संभावना है। आर्थिक रूप से यह वर्ष आपको अच्छी उन्नति देगा। कार्य और व्यवसाय में भी आपको सफलता मिलेगी। आप व्यापार या नौकरी जो भी करते हों, दोनों ही क्षेत्रों में आपको अच्छी सफलता मिलेगी। पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव के बावजूद और वैवाहिक जीवन में तनाव के बावजूद एक अच्छा जीवन व्यतीत कर पाएंगे। आपके मन में धार्मिक विचारधारा जन्म लेगी जो आपसे अच्छे काम करवाएगी।
2024 ज्योतिषीय उपाय
आपको श्री शनि देव के बीज मंत्र का विधिवत जाप करना चाहिए।
आपको श्री गणेश जी महाराज को दुर्वांकुर अर्पित करना चाहिए और श्री गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना चाहिए।
मंगलवार के दिन किसी मंदिर में झंडा अवश्य लगाएं। वह झंडा तिकोना हो और दो मुखी हो।
आपको लोबान, लाल चंदन, देवदार, आदि को जल में मिलाकर उस जल से स्नान करना चाहिए।