श्री श्री 1008 नारायण स्वामी जी महाराज
ॐ श्री गुरुभ्यो नमः ।।
ॐ श्री परम गुरुभ्यो नमः ।।
ॐ श्री परात्पर गुरुभ्यों नमः ।।
ॐ श्री परमेष्ठि गुरुभ्यो नमः ।।
ॐ श्री गुरु पंक्तिभ्यो नमः ।।
ॐ श्री गुरु मंडलेभ्यो नमः ।।
गुरु तत्व कृपा बनाए रखे ।।
श्री श्री 1008 नारायण स्वामी जी वेद पार्टी भवन मुजफ्फरनगरभारतीय संस्कृति के एक महान प्रहरी,जिन्होंने वेदों, शास्त्रों और तप की ऊँचाइयों को जीवन में आत्मसात किया।वेद-शास्त्रों के गहरे ज्ञाता, ज्ञान, साधना और सेवा के प्रतीक —तपोमूर्ति परम पूज्य श्री नारायण स्वामी जी महाराज
प्रातः स्मरणीय परम पूज्यश्री श्री 1008 नारायण स्वामी जी के श्री चरणों मैं नतमस्तक होकर प्रणाम करता हूं।
🌹🙏🙏🌹