Astrology Consultancy services

ॐ रां रामाय नमः

श्रीराम ज्योतिष सदन

ज्‍योतिष सलाह संबंधी सेवाएं Astrology Consultancy services

किसी भी सेवा services को लेने से पूर्व आप मुझे +919760924411 मोबाइल नम्‍बर पर दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच किसी भी कार्य दिवस पर कॉल करके पहले बात करें, ताकि मैं आपकी कुण्‍डली बनाकर यह बता सकूं कि आपको कौन सी सेवा लेनी चाहिए। इसके बाद आप अपने स्‍तर पर निर्णय लेकर फीस जमा कराएं, फीस जमा होने के बाद आपको विश्‍लेषण मेल अथवा व्‍हाट्सअप पर भेजा जाएगा, उसके बाद शेष रहे मुद्दों पर मेल के रिप्‍लाई में अथवा कॉल के माध्‍यम से बात की जा सकती है।

 


सामान्‍य कुण्‍डली विश्‍लेषण :-  Fees : 1100

अगर आपने पहले कभी प्रोफेशनल ढंग से कुण्‍डली का विश्‍लेषण नहीं कराया है। तो आपको सबसे पहले यही सेवा लेनी चाहिए। इस सेवा के तहत आपको चार प्रकार की जानकारियां दी जाती हैं।

आपकी कुण्‍डली का सामान्‍य विवरण

लग्‍न और राशि का विश्‍लेषण

दशाओं का क्रम

उपचारों की बात

इसके तहत सामान्‍य विश्‍लेषण होता है, मोटे तौर पर महादशाओं का क्रम और उनका प्रभाव बताया जाता है। और आपको सदैव किए जाने वाले उपचारों और ईष्‍ट की जानकारी दी जाती है। इस प्रकार के विश्‍लेषण एक बार के लिए पर्याप्‍त होते है। और परिवार के किसी भी सदस्‍य के लिए करवाए जा सकते हैं। इसके लिए 2100 रुपए फीस निर्धारित है। किसी समस्‍या विशेष पर भी चर्चा की जा सकती है।

 


फीडबैक-फॉलोअप : Fees : 11000

आप किसी विशेष समस्‍या के विश्‍लेषण के लिए यह सेवा ले सकते हैं। इस सेवा के तहत भी कुण्‍डली का सामान्‍य विश्‍लेषण, दशाक्रम और उपचार की जानकारी तो मिलती ही है। साथ ही आपकी तात्‍कालिक समस्‍या पर विशेष फोकस रहता है। सामान्‍य तौर पर  राहु, शनि और केतु की दशाओं के दौरान इस प्रकार की सहायता की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा आप किसी ऐसी समस्‍या में है। जहां आपको लगता है। कि एक बार विश्‍लेषण लेने के बाद आपको आगे भी फॉलोअप की जरूरत पड़ेगी, उन सभी मामलों में यह सेवा उपयुक्‍त रहती है। इसके लिए आपको पहली बार में 11000 रुपए फीस जमा करानी होती है, उसके बाद आपको जब तक तात्‍कालिक समस्‍या बनी रहती है। तब तक आपको दोबारा फीस देने की जरूरत नहीं पड़ती। किसी भी दिन दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे के बीच कॉल पर तथा ईमेल के जरिए संवाद के लिए उपलब्‍ध रहता हूं। आपकी स्थिति में सुधार होने के बाद समस्‍याओं की प्रकृति और सवाल बदल जाने पर आपको दोबारा फीस जमा कराना होती है।

 


मेलापक (दूसरे पक्ष का विश्‍लेषण) : Fees : 2100 से 4200 तक

सामान्‍य मेलापक जिसमें कि अष्‍टकूट गुणों का मिलान होता है। उसके लिए आज इंटरनेट और प्‍ले स्‍टोर पर सैकड़ों वेबसाइट और एप्‍प उपलब्‍ध है। जिनसे आप अपने आप मेलापक बना सकते है। उसके लिए आपको किसी भी ज्‍योतिषी की सहायता लेने की भी जरूरत नहीं है। किसी रिश्‍ते के मामले में कुछ अड़चन आ रही हो, किसी कोण से मेलापक समझ नहीं आ रहा हो, उस मामले में ज्‍योतिषी की मदद लेनी चाहिए, उसके लिए आप हमें सेवाएं ले सकते हैं। सामान्‍य मेलापक विश्‍लेषण में अष्‍टकूट गुण मिलान, मंगल दोष मिलान, लग्‍न और दशा मिलान के साथ दोनों कुण्‍डलियों में सहज रूप से भावी दांपत्‍य जीवन के बारे में देखा जाता है। इसके बारे में आपको जानकारी दे दी जाती है। अंतिम निर्णय आपको खुद ही करना होता है। हम केवल श्रेष्‍ठ और टालने योग्‍य मेलापक की समझ ही देते हैं। इसके लिए प्रति मेलापक 2100 रुपए फीस  निर्धारित है।

 


मेलापक के दौरान कई बार किसी एक पक्ष को लगता है। कि कुण्‍डली विश्‍लेषण के जरिए दूसरे पक्ष के बारे में भी कुछ विश्‍लेषण लिया जाए, ऐसे फौरी विश्‍लेषण के लिए आपको अलग से 2100 रुपए जमा कराने होते हैं। यह मेलापक के अतिरिक्‍त आपको भुगतान करना होता है। ऐसे में मेलापक के लिए 2100 और दूसरे पक्ष के फौरी विश्‍लेषण के लिए 2100 यानी कुल 4200 रुपए फीस जमा करानी होती है। जिन मामलों में आप पूरी तरह तय नहीं हो, उन मामलों में केवल जानकारी के लिए ज्‍योतिषी को कॉल करने का कोई अर्थ नहीं है। किसी एक जातक से विवाह से लिए दूसरे पचासों जातकों की कुण्‍डलियों का मिलान कराया जा सकता है। ऐसे में हर बार इतना खर्च करना भी ठीक नहीं। केवल बहुत अधिक करीबी मामलों में शंका होने की स्थिति में ही ज्‍योतिषी की मदद लें।

 


प्रश्‍न कुण्‍डली : फीस 1100 रुपए

प्रश्‍न कुण्‍डली आपको दो प्रकार के सटीक मदद कर सकती है। पहला तो यह कि आपके पास अपना सटीक जन्‍म विवरण न हो, दूसरा आपके पास ऐसा सवाल हो जिसमें एक साथ कई जातक और स्थितियां जुड़ी हुई हों। ऐसे सवालों के जवाब जातक कुण्‍डली से नहीं दिए जा सकते, ऐसे में प्रश्‍न कुण्‍डली मदद करती है। प्रश्‍न कुण्‍डली वास्‍वत में उस क्षण की कुण्‍डली होती है। जब आप सवाल करते है। ऐसे में आपको पूर्व में फीस जमा करवानी होती है। उसके बाद प्रश्‍न करने के लिए कॉल करना होता है। प्रश्‍न कुण्‍डली से कई मामलों में घटना के दिन तक की सटीक भविष्‍यवाणी की जा सकती है। इसके लिए 1100 रुपए फीस निर्धारित है। आप पेटीएम, गूगल पे अथवा वायर ट्रांसफर के जरिए फीस जमा करवाकर किसी भी दिन दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच अपने सवाल का जवाब जान सकते हैं।

 


वार्षिक फलादेश : Fees : 2100

यह बहुत विशिष्‍ट सेवा है। अगर आप नए जातक है। तो संभवत: इस सेवा को समझ न पाएं, लेकिन जो ज्‍योतिषीय फलादेशों को बहुत अधिक गंभीरता से लेते है। उनके लिए वार्षिक फलादेश महत्‍वपूर्ण मैप की तरह काम करता है। आप समाचारपत्रों और मैग्‍जीन में अपने दैनिक, साप्‍ताहिक, मासिक अथवा वार्षिक फलादेश पढ़ते रहे होंगे, लेकिन वे फलादेश एक राशि को कॉमन लेकर बनाए जाते है। उनका बहुत अधिक उपयोग नहीं होता है। क्‍योंकि किसी एक ही राशि के विश्‍व में साठ करोड़ से अधिक लोग होते है। वहीं मेरे द्वारा आपके लिए बनाए गए वार्षिक फलादेश आपकी कुण्‍डली पर आधारित होते हैं।

 


इन्‍हें मुख्‍य तौर पर चार से छह भागों में बांटा गया होता है। यह आपकी वर्तमान दशा के अनुरूप होते हैं। इस वार्षिक फलादेश के साथ उस तय समय अवधि में किए जा सकने वाले जरूरी उपचारों को भी शामिल किया जाता है। आमतौर पर व्‍यापार करने वाले, ट्रेडिंग करने वाले और बहुत अधिक सक्रिय जीवन जीने वाले जातकों के लिए ऐसे फलादेश उपयोगी सिद्ध होते है। क्‍योंकि ऐसे जातकों के जीवन में उतार चढ़ाव भी अपेक्षाकृत तीव्र गति से आते हैं। इन्‍हें वर्ष के किसी भी समय लिया जा सकता है। आगे के एक वर्ष तक के फलादेश आपको मेल से भेज दिए जाते हैं। इसके लिए अंग्रेजी अथवा भारतीय नववर्ष को लेने की भी जरूरत नहीं होती।

 


ऊपर बताई गई किसी भी सलाह की सेवा के साथ जैमस्‍टोन, माला, यंत्र अथवा ऐसा कोई उत्‍पाद नहीं जुड़ा है। जो सलाह के अतिरिक्‍त हो। अगर आपको किसी रत्‍न को पहनने की सलाह दी जाती है। अथवा किसी उत्‍पाद को इस्‍तेमाल करने की सलाह दी जाती है। तो आपको वह उत्‍पाद अपने स्‍तर पर ही अरेंज करना होता है। मैं केवल सलाह देता हूं, यह फीस उसी का विवरण है।

 


ज्‍योतिष सलाह संबंधी सेवाएं Astrology Consultancy services

किसी भी सेवा services को लेने से पूर्व आप मुझे +919760924411 मोबाइल नम्‍बर पर दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच किसी भी कार्यदिवस पर कॉल करके पहले बात करें, ताकि मैं आपकी कुण्‍डली बनाकर यह बता सकूं कि आपको कौन सी सेवा लेनी चाहिए। इसके बाद आप अपने स्‍तर पर निर्णय लेकर फीस जमा कराएं, फीस जमा होने के बाद आपको विश्‍लेषण मेल अथवा व्‍हाट्सअप पर भेजा जाएगा, उसके बाद शेष रहे मुद्दों पर मेल के रिप्‍लाई में अथवा कॉल के माध्‍यम से बात की जा सकती है।

 


ऑन कॉल ज्‍योतिष परामर्श लेने के लिए किसी भी कार्यदिवस पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है। कॉल करने से पूर्व यूपीआई नम्‍बर +919760924411 पर 2100 रुपए फीस जमा करवाकर उसका स्‍क्रीनशॉट और अपना जन्‍म विवरण इसी नम्‍बर पर भेजें। आपको बात करने के लिए समय दे दिया जाएगा। जन्‍म विवरण में चार बिंदू होते हैं। नाम, जन्‍म तिथि, जन्‍म समय और जन्‍म स्‍थान।

Q1. श्री राम ज्योतिष सदन में कौन-कौन सी पूजाएँ कराई जाती हैं?
श्री राम ज्योतिष सदन में आपकी समस्या के अनुसार सभी प्रकार की वैदिक पूजा-अनुष्ठान कराए जाते हैं। चाहे कुंडली दोष निवारण हो, ग्रह शांति, पितृ दोष, कालसर्प दोष, विवाह में बाधा या फिर विशेष अनुष्ठान – हमारे यहाँ हर पूजा योग्य आचार्यों द्वारा शास्त्रसम्मत विधि से सम्पन्न की जाती है।

Q2. क्या पूजा केवल ऑफलाइन ही कराई जाती है। या ऑनलाइन भी उपलब्ध है?
जी हाँ, हमारी सेवाएँ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध हैं। यदि आप किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो सकते, तो हमारे विद्वान पंडित जी आपकी जन्मतिथि, समय और गोत्र के आधार पर ऑनलाइन पूजा सम्पन्न करते है।

Q3. पूजा सेवा की बुकिंग कैसे करें और खर्च कितना आता है?
आप सीधे फ़ोन या ईमेल के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं। खर्च पूजा के प्रकार और अवधि पर निर्भर करता है, जिसकी पूरी जानकारी बुकिंग के समय दी जाती है।

 

ॐ रां रामाय नमः

श्रीराम ज्योतिष सदन

Astrologer - पंडित आशु बहुगुणा

आप कुंडली ऑफलाइन दिखाना चाहते हैं। या ऑनलाइन।

My Website - shriramjyotishsadan.in

India's best astrologer, Muzaffarnagar .up based astrologer Pandit Ashu Bahuguna Ji provides appointment based online consultation worldwide. He provides astrology consultation in Mumbai, Pune, Nagpur, Patna, Jaipur, Bhubaneshwar, Odisha, Guwahati, Raipur, Indore, Bhopal and all major cities of India.He has expertise in matters related to marriage, relationship, career, children, legal matters and medical Pandit Ashu Bahuguna Astrology. Pay the consultation fee to talk to the astrologer for accurate predictions and life-changing guidance. And make an appointment. He has changed the lives of many people around the world.
We offer the following types of consultations, each tailored to your specific needs.
Consultations by Astrologer Pandit Ashu Bahuguna
(Online Astrological Services)

मोबाईल नं- और व्हाट्सएप नंबर है। ‪‪‪‪+919760924411

मुजफ्फरनगर UP