वैवाहिक जीवन में महूर्त
वैवाहिक जीवन में महूर्त की बङी भूमिका
प्रत्येक इंसान का सपना होता है उसका जीवन साथी अच्छा हो उसके माँ बाप का सपना होता है कि हमारी बहू संस्कार वाली हो हमारी बेटी को अच्छा वर मिले वो सदा सूखी रहे फ़िर उनकी कुंडली मिलान गुण गण दोष दिखाये जाते है विवाह किया जाता है बाद में शिकायती दौर शुरू हो जाते है आपकी बेटी में बहुत सारी कमियां है या हमारी बहू तो किसी काम की नहीँ सास बहू के झगडे ,देवर भाभी के झगडे फ़िर मियाँ बीवी के आपसी झगडे ओर फ़िर धीरे धीरे झगडे इतने उग्र रूप ले लेते है कि तलाक की नौबत आ जाती है पुराने ज़माने में ये सब कहाँ होते थे ओर होते भी थे तो मसला चार दीवारी से बाहर नहीँ जाता था इसका मुख्य कारण है पाप ग्रहों के प्रभाव का बढ़ना ऐसा नहीँ की पाप ग्रह पहले थे नहीँ पहले भी थे लेकिन जैसे जैसे मशीनीकरण होता गया इनका प्रभाव भी बढ़ता गया..ओर ये तो लग भग सभी जानते है कि मशीन जितनी भी होती है लोहे ,अल्म्युनीयम की बनती है उसमें बिजली से चलना यानी शनि ओर राहु की चीजो का प्रभुत्व बढ़ गया ॥
तो यहाँ बात चल रही है वैवाहिक जीवन की सब गुण गण मिलाने के बाद भी फेरे का वक्त महत्व पूर्ण होता है क्योंकि ज्यादातर फेरे रात्रि काल में करवाये जाते है पंडित तो बेचारे अपनी तरफ़ से शुभ मूह्र्त भी निकाल कर देते है लेकिन लड़के लड़की वाले अपनी तरफ़ से महूर्त से फेरे नहीँ होने देते अभी तो वक्त क्या हुआ है ओर नाचना है ,अभी डी जे बँद नहीँ होना चाहिये ,लड़का भी साथ नाचेगा अगर ये फेरे लेने चला गया तो हम कैसे नाचेँगे वगैरह वगैरह कुल मिला कर फेरे का महूर्त निकाल कर फेरे करवाये जाते है ओर रात्रि काल में शनि राहु हद से ज्यादा बलिष्ट होते है जिस से शुभ ग्रहों के मंत्र पूरे प्रभाव दिखा नहीँ पाते ओर पाप ग्रहों का समावेश बढ़ जाता है मंत्र उच्चरण के समय काल ,अशुभ ,उद्वेग के चौघडिये भी हो सकते है ओर राहु काल भी हो सकता है इसलिये महूर्त का विशेष महत्व बताया गया है कि कोई कार्य शुभ समय में होगा तो शुभ ओर अशुभ समय में होगा तो अशुभ फल मिलेंगे ॥
जहाँ तक मेरा ख़याल है कुंडली का मिलान के साथ फेरे का मुहर्त ध्यान में रख कर चलें तो सकारात्मक ऊर्जा साथ होगी जो नकारात्मक ऊर्जा से लड़ने में अच्छी भूमिका निभा सकती है ओर ज्यादा नहीं तो कम से कम तलाक जैसे हालात तो शायद नहीं बनेंगे क्योंकि दुबारा शादी नहीं समझौता होता है आज जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में दिक्कत है वो अपनी शादी की विडिओ ग्राफ़ी देखें अधिकतर में मुहर्त ही गलत मिलेगा॥ जय श्री राम ॐ रां रामाय नम: श्रीराम ज्योतिष सदन, पंडित आशु बहुगुणा ,संपर्क सूत्र- 9760924411