श्रेणियाँ


तंत्र में समस्याओं का समाधान

1..नौकरी जाने का खतरा हो या ट्रांसफर रूकवाने के लिए :
पांच ग्राम डली वाला सुरमा लें ! उसे किसी वीरान जगह पर गाड दें ! ख्याल रहे कि जिस औजार से आपने जमीन खोदी है उस औजार को वापिस न लायें ! उसे वहीं फेंक दें दूसरी बात जो ध्यान रखने वाली है वो यह है कि सुरमा डली वाला हो और एक ही डली लगभग 5 ग्राम की हो ! एक से ज्यादा डलियां नहीं होनी चाहिए -

2…इस उपाय से दांपत्य जीवन में बनी रहेगी खुशहाली

यदि आप दांपत्य जीवन में होने वाली रोज-रोज की कलह से परेशान हो गए हैं और चाहते हैं कि आपका दांपत्य जीवन सुखमय हो तो इसके लिए आपको नीचे लिखा एक छोटा सा उपाय करना है। इस उपाय को करने से आपके दांपत्य में आ रही परेशानियों का अंत हो जाएगा। उपाय सुबह उठके ही घर के मुख्य द्वार पर एक लोटा जल डालें, स्नान के बाद पूजा-पाठ करें तथा मुख्य द्वार पर हल्दी से स्वस्तिक एवं ऊँ बनाएं। यह उपाय दिखने में छोटा है लेकिन इसका प्रभाव बहुत जल्दी होता है। इससे आपके दांपत्य जीवन में खुशहाली तो रहेगी ही साथ ही आर्थिक पक्ष भी मजबूत होगा।

2… अधिकारी को मनाने के लिए

लाल गूलाब का फूल एक गिलास पानी में रखकर अपनी टेबल पर रखें तथा एक फूल अपनी जेब में सफेद रूमाल में बांधकर रखें। अधिकारी से मिलने से पूर्व गुलाब के फूल पर ऊँ आदित्याये नम:’ कहकर फूंक मार दें। वह गुलाब अधिकारी को भेंठ करें। मन ही मन भगवान सूर्य से प्रार्थना पूर्ण होने की कामना करें। आप का काम निश्चित हो जाएगा।

2… दुर्भाग्य दूर करने के लिए

गुड़ व चना यदि किसी फकीर या संन्यासी को शुक्रवार को दें तो दुर्भाग्य दूर चला जाता है। तथा सौभाग्य की प्राप्ति होती है। अपने ऊपर से एक रोटी को 31 बार उतार कर चौराहे पर प्रात: रखें। तथा निम्न मंत्र भी कहें ऊँ दुर्भाग्य नाशिनी दुं दुर्भाय नम:। निश्चित दुर्भाग्य दूर होगा।

2..कर्जा दूर करने के सिद्ध प्रयोग

शुक्ल पक्ष पहले मंगलवार को स्नान कर शिव मंदिर जाएं। शिवलिंग पर लाल मसूर की दाल चढ़ाएं। 108 बार निम्न मंत्र बोलकर दाल चढ़ाएं। ऊँ ऋण मुक्तेश्वर सदा शिवाय नम:  यह प्रयोग आठ मंगलवार करें। हनुमान जी के मंदिर में लाल झंडा लगायें कर्जा दूर होगा।

2-शुक्ल पक्ष की मंगलवार को आटे में गुड़ मिलाकर मीठे पुए हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाएं तथा निम्न मंत्र की 108 बार जाप करके गरीबों को वस्त्र व भोजन मंगलवार को करायें। ऊँ हं हूनुमते ऋणमोचने नम:

80 मंगलों भूमिपुत्राश्च ऋणहर्ता धनप्रद।

स्थिरासनों महाकाय:  सर्व काम विरोधक।।

उपरोक्त मंत्र का एक माला (रुद्राक्ष) से जाप करके देसी घी का दीपक जलाकर दौ लौंग जलायें। जले हुए लौंग किसी पेड़ के नीचे दक्षिण दिशा की ओर फेंक दें।

2… मंगलवार को 11 पीपल के पत्ते लेकर उन पर लाल चंदन से राम-राम लिखें। बजरंग बाण का पाठ 11 बार पढ़ें। ब्रह्मचार्य व पवित्रता का पूर्ण पालन करें। कर्जा उतारने की हनुमान जी से प्रार्थना करें। 11 पीपल के पत्ते हनुमान जी के मंदिर चढ़ा दें। यह प्रयोग 11 मंगलवार भक्ति भाव से करें। हनुमान जी की कृपा से कर्जा तुरंत उतरता है।

2- यदि कर्ज देने के लिए धन संग्रह न हो पा रहा हो तो आप तिजोरी या गल्ले में लाल चंदन का पाउडर निम्न मंत्र बोलकर आठ मंगलवार शुक्ल पक्ष को डालें। इससे धन जुड़ने लगेगा।

ऊँ महाभोगप्रदे देवि महाकाम प्रपूरिते।

सुखमोक्षप्रदे देवि धनदायै नमोSस्तु ते।।

5- किसी भी विशेष मनोरथ की पूर्ति के लिये शुक्ल पक्ष में जटावाला नारियल नए लाल सूती कपडे में बांधकर बहते जल में प्रवाहित करें। यह उपाय निष्ठापूर्वक करें।

6-नए सूती लाल कपड़े में जटावाला नारियल बांधकर बहते जल में प्रवाहित करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

7- धन के लिए एक हंडियां में सवा किलो हरी साबुत मूंग दाल या मूंगी, दूसरी में सवा किलो डलिया वाला नमक भर दें। यह दो हंडियां घर में कहीं रख दें। यह क्रिया बुधवार को करें। घर में धन आना शुरू हो जाएगा।

8-पारिवारिक झगडों या घर में नित नए क्लेश के कारण मन अशांत रहता है तो मिट्टी के एक कुल्लड में थोडा सा कच्चा दूध लेकर उसमें चंद बूंदे शहद की टपका दें ओर घर की छत, कमरों और आंगन में उसे थोडा-थोडा छिडक दें। ऎसा करते हुए किसी से बात न करें।

9-सुबह नित्य कर्म से निपटकर आटे 108 की छोटी - छोटी गोलियां बनाएं. गोलियां बनाते समय मन ही मन में श्रद्धापूर्वक ऊँ लक्ष्मी लक्ष्माये नम: का मंत्र जप करते रहें. इसके बाद इन आटे को गोलियों को किसी तालाब या सरोवर में मछलियों को डाल दें. शीघ्र आप पर लक्ष्मी की कृपा बरसेगी.

9- सवा सौ ग्राम काले तिल, सवा सौ ग्राम काले उड़द, सवा 11 रुपए, सवा मीटर काले कपड़े में पोटली बनाकर भैरव नाथ के मंदिर में बुधवार के दिन चढ़ाएं। .

9- तेल की तरह ही नीबू, लाल मिर्च, कपूर, फिटकरी, मोर के पंख, बूंदी के लड्डू तथा ऐसी अन्य अनेकानेक वस्तुओं की अपनी-अपनी आकर्षण शक्ति होती है, जिनका प्रयोग नजर उतारने में किया जाता है।  उतारा : उतारा शब्द का तात्पर्य व्यक्ति विशेष पर हावी बुरी हवा अथवा बुरी आत्मा, नजर आदि के प्रभाव को उतारने से है। उतारे आमतौर पर मिठाइयों द्वारा किए जाते हैं, क्योंकि मिठाइयों की ओर ये श्ीाघ्र आकर्षित होते हैं।

उतारा करने की विधि :

उतारे की वस्तु सीधे हाथ में लेकर नजर दोष से पीड़ित व्यक्ति के सिर से पैर की ओर सात अथवा ग्यारह बार घुमाई जाती है। इससे वह बुरी आत्मा उस वस्तु में आ जाती है। उतारा की क्रिया करने के बाद वह वस्तु किसी चौराहे, निर्जन स्थान या पीपल के नीचे रख दी जाती है और व्यक्ति ठीक हो जाता है। उतारा आदि करने के पश्चात भलीभांति कुल्ला अवश्य करें।

9- राई, लाल चंदन, राल, जटामंसी, कपूर, खांड, गुग्गुल और सफेद चंदन का चूरा क्रमानुसार दो गुना लें और सबको मिलाकर अच्छी तरह कूट लें। फिर उस मिश्रण में इतना गोघृत मिलाएं कि पूरी सामग्री अच्छी तरह मिश्रित हो जाए। इस सामग्री से प्रेत बाधा से ग्रस्त घर में धूनी दें, प्रेत बाधा, क्लेशादि दूर होंगे और परिवार में शांति और सुख का वातावरण उत्पन्न होगा। व्यापार स्थल पर यह सामग्री धूनी के रूप में प्रयोग करें, व्यापार में उन्नति होगी।

9- व्यक्ति जब उन्नति की ओर अग्रसर होता है, तो उसकी उन्नति से ईर्ष्याग्रस्त होकर कुछ उसके अपने ही उसके शत्रु बन जाते हैं और उसे सहयोग देने के स्थान पर वे ही उसकी उन्नति के मार्ग को अवरूद्ध करने लग जाते हैं, ऐसे शत्रुओं से निपटना अत्यधिक कठिन होता है। ऐसी ही परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रात:काल

सात बार हनुमान बाण का पाठ करें तथा हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाए¡ और पाँच लौंग पूजा स्थान में देशी कर्पूर के साथ जलाएँ। फिर भस्म से तिलक करके बाहर जाए¡। यह प्रयोग आपके जीवन में समस्त शत्रुओं को परास्त करने में सक्षम होगा, वहीं इस यंत्र के माध्यम से आप अपनी मनोकामनाओं की भी पूर्ति करने में सक्षम होंगे।

9- दिमाग से चिन्ता हटाने का टोटका
अधिकतर पारिवारिक कारणों से दिमाग बहुत ही उत्तेजना में आजाता है,परिवार की किसी समस्या से या लेन देन से,अथवा किसी रिस्तेनाते को लेकर दिमाग एक दम उद्वेलित होने लगता है,ऐसा लगने लगता है कि दिमाग फ़ट पडेगा,इसका एक अनुभूत टोटका है कि जैसे ही टेंसन हो एक लोटे में या जग में पानी लेकर उसके अन्दर चार लालमिर्च के बीज डालकर अपने ऊपर सात बार उबारा (उसारा) करने के बाद घर के बाहर सडक पर फ़ेंक दीजिये,फ़ौरन आराम मिल जायेगा।

9-शादी विवाह में विघ्न न पडने देने के लिये टोटका
शादी वाले दिन से एक दिन पहले एक ईंट के ऊपर कोयले से "बाधायें" लिखकर ईंट को उल्टा करके किसी सुरक्षित स्थान पर रख दीजिये,और शादी के बाद उस ईंट को उठाकर किसी पानी वाले स्थान पर डाल कर ऊपर से कुछ खाने का सामान डाल दीजिये,शादी विवाह के समय में बाधायें नहीं आयेंगी।
9-बच्चों का पढ़ाई में मन न लगता हो, बार-बार फेल हो जाते हों, तो यह सरल सा टोटका करें-
शुक्ल पक्ष के पहले बृहस्पतिवार को सूर्यास्त से ठीक आधा घंटा पहले बड़ के पत्ते पर पांच अलग-अलग प्रकार की मिठाईयां तथा दो छोटी इलायची पीपल के वृक्ष के नीचे श्रद्धा भाव से रखें और अपनी शिक्षा के प्रति कामना करें। पीछे मुड़कर न देखें, सीधे अपने घर आ जाएं। इस प्रकार बिना क्रम टूटे तीन बृहस्पतिवार करें। यह उपाय माता-पिता भी अपने बच्चे के लिये कर सकते हैं।

9-अगर आपके व्यापार या नौकरी में मंदी आ गयी है तो किसी साफ़ शीशी में सरसों का तेल भरकर उस शीशी को किसी तालाब या बहती नदी के जल में डाल दें और ईश्वर से अपनी सफलता के लिए प्रार्थना करें । आपके व्यापार / नौकरी में जान आ जाएगी।

9-सुख-शांति हेतु
यदि आपके परिवार में हमेशा कलह रहता हो पारिवारिक सदस्य सुख शांति से न रहते हो तो शनिवार के दिन सुबह काले कपड़े में जटा वाले नारियल को लपेटकर उस पर काजल की 21 बिंदी लगा लें। और घर के बाहर लटका दें। हमेशा घर बुरी नजर से बच कर रहेगा और हमेशा सुख-शांति रहेगी

9- धन समृद्धि व ऐश्वर्यदायक 108 अनुभूत सिद्ध टोटके

1 शनि दृष्टि दोष दूर करने के लिये

उड़द की दाल के 4 बड़े शनिवार को प्रात: सिर से 3 बार एंटी क्लाकवाइज (उलटा) घुमाकर कौओं को खिलाएं। (सात शनिवार करो)।

2 शनि कृपा पाने के लिये

शनिवार के दिन आठ नंबर का जूता (लैदर का) शनि का दान मांगने वाले को ऊँ सूर्य पुत्राय नम:’  आठ बार कहकर दें।

3 ऊपरी बाधायें दूर करने के लिये।

काले घोड़े को 1-1/4 किलो काले चने शुक्रवार को खिलाओ तथा शनिवार को उसके पिछले दायें पैर की नाल लेकर शनिवार को ही अपने घर के प्रवेश द्वार पर U इस आकार में लगाएं

4 लक्ष्मी प्राप्ति करने के लिये

शुक्रवार को अंधविद्यालय में 27 संतरे अंधे बच्चों को खिलाएं।

5 बच्चों की पढ़ाई में अधिक अंक पाने हेतु

किसी अंधे बच्चे या लड़की को अपना पुत्र या बेटी मानते हुए पुस्तकों का दान करो या वस्त्र तथा फीस देकर मदद करें।

6 नजर टोना-टोटका दूर करने के लिये

एक नींबू लेकर रोगी के ऊपर सात बार उलटा घुमाकर उतारें (शनिवार) एक चाकू सिर से पैर तक धीरे-धीरे स्पर्श करते हुए नींबू को बीच से काट दें। दोनों टुकड़े दक्षिण दिशा की ओर संध्या समय फेंक दें।

7 ऊपरी प्रेत बाधा दूर करने के लिये।

बाजरे का दलिया 1-1/4 किलो लेकर बनाएं। पाव भर गुड़ मिलाकर मिट्टी की हांडी में रखें। सिर से पैर तक सात बार उतार कर चौराहे पर सायं को रख दें मुड़कर न देखें न बात करें। वापिस घर आ जाओ। (तीन शनिवार करो)।

8 शनि ढैया या साढ़ेसाती के दोष से मुक्ति पाने के लिए।

काले चनें 1-1/4 किलो शुक्रवार रात्रि पानी में भिगी दें। शनिवार प्रात: पानी वाली हंडिया में अपना चेहरा देखकर चने काले घोड़े को खिलाएं व पानी पीपल के पेड़ पर डाल दें।

9 जोड़ों के दर्द व वायू दोष दूर करने हेतु।

शनिवार को 1-1/4 किलो आलू व बैंगन की सब्जी सरसों के तेल में बनाएं। इतनी ही पूरियां सरसों के तेल में बनाएं। रविवार को अंधे लगंड़े व गरीब लोगों को यह भोजन खिलाएं।

10 शनि कृपा प्राप्त करन के लिए

27 किलो गुलाब जामुन पर एक लौंग फूल वाली चोभोकर शनिवार को जमुना नदी में प्रवाहित करें।

11 मनोवांच्छित ट्रांसफर पाने के लिये

सूर्य को जल तांबे के बर्तन में 22 दिन तक लगातार दें। 22 लाल मिर्च के बीज पानी में डालकर प्रात: सूर्य को जल दें।

12 रोग दूर करने के लिये

पानी का नारियल सिर से तीन बार उलटा घुमाकर सूर्य की ओर रोगी देखें व सामने देखें व सामने ही फोड़े दे।

13 सरदर्द व वायरल बुखार से मुक्ति हेतु

11 पानी वाले नारियल सिर से उलटा घुमाकर शिवजी के मंदिर जायें, वहीं शिवलिंग के पास जमीन पर फोड़कर जल (नारियल का) शिवलिंग पर चढ़ा दें।

14 मनोवांच्छित वर या वधु पाने के लिए

पांच पीठे पान बनवाकर शिव मंदिर में पहले गणेश जी को दे फिर मां पार्वती को दे तीसरा पान स्वामी कार्तिकेय का व चौथा पान नंदी जी को दे। 5वां पान शिवलिंग पर चढ़ा दें।

15 लक्ष्मी प्राप्ति के लिए

दूध में घी, शहद व दही मिलाकर शिवलिंग पर एक आंवला रखें ऊपर से दूध चढ़ा दें। आंवले का मुरब्बा एक पीस शिवलिंग पर रखें व ऊपर से दूध चढ़ाएं।

16 पढ़ाई में अच्छे नंबर पाने के लिए।

बच्चे मोर मुकुट का चांदा अपनी पुस्तकों में रखें। NE दिशा में एक बांसुरी लटकायें बांसुरी पर ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय। रौली व सिंदूर से लिखें।

17 स्मृति तेज करने के लिये।

बच्चों को प्रात: एक आंवले का मुब्बा रोज खाने को दें। ऊपर से दूध पीये। क्रोध कम होगा व पढ़ाई में ध्यान बढ़ेगा।

18 ऊपरी बाधा दूर करने के लिए।

अंडा लेकर रोगी के ऊपर से 11 बार घुमाकर (उलटा) उतारें। अंडे पर काली स्याही से मकड़ी का जाला बनायें। अंडा नदी में बहा दें।

19 मिरगी का दौरा दूर करने के लिए।

एक तौला असली हींग काले कपड़े में सीकर ताबीज जैसा बनाकर शनिवार के दिन गले में पहनने से मृगी (मिरगी) का दौरा नहीं पड़ाता है। ऊपरी बाधाएं भी शांत हो जाती हैं।

20. हार्ट अटैक दूर करने के लिये।

हृदय होग निवारण (दूर) के लिये माणिक्य RING FINGER में दांये हाथ में तथा पन्ना 6 रत्ती का लाकेट बनाकर गले में बुधवार को धारण करें। मानसिक बीमारियां भी ठीक हो जाएगी।

21 अपना घर बनाने के लिये।

मकान बनवाने या खरीदने से पूर्व भैंसा का दान करें, तथा पुष्य नक्षत्र में ही मकान की नींव रखें या निर्माण करें। वास्तु पूजन अवश्य करायें।

22 हृदय रोग दूर कनरे के लिए।

हृदय रोग निवारण के लिए 5 मुखी रुद्राक्ष गले में धारण करें। पांच मुखी रुद्राक्ष, एक लाल रंग का हकीक पत्थर, ½ मीटर लाल कपड़ा, 8 लाल मिर्चें-इन सबकों कपड़े में रखकर रोगी के सिर से तीन बार घुमाकर बहते पानी में रविवार को वहा दें।

23 आशीर्वाद फलीभूत होने के लिये

भूलकर भी बच्चों को गालियां न दें। न ही कोसें। अक्सर माता-पिता बच्चों को उनकी आज्ञा न मानने पर, पढ़ाई न पढ़ने पर कहते है कि तू न ही होता तो अच्छा था, या घर से चला जा, मर ही जाये तो अच्छा था। यह विनाशकारी श्राप भूल से भी न दें। याद रखें 10 आशीर्वादों को मात्र एक श्राप नष्ट कर देता है।

24 कोर्ट-कचहरी में मुकद्दमा जीतने के लिये।

मुकद्दमे में जीत के लिए NORHT-EAST कोने में मंदिर बनाकर मुकद्दमें की फाइलें पूजा के स्थान पर ही रखें। यदि आप सच्चें हैं तो मुकद्दमें का फैसला आपके पक्ष में ही होगा।

25 शीघ्र विवाह करने हेतु

पुखराज पांच रत्ती चांदी या गोल्ड की अंगूठी में INDEX FINGER में गुरुवार को पहने। तथा फिरोज सात रत्ती चांदी में मढ़वाकर शुक्रवार को दाहिने हाथ की छोटी अंगुली में पहने। शीघ्र विवाह होने के अवसर होंगे।

26 मनचाहा विवाह करने हेतु

केले की जड़ का टुकड़ा, एकादशी तिथि को ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र से 108 बार बोलकर गले में ताबीज बनाकर बुधवार को प्रात: पहने। विवाह मनपसंद होगा।

27 मंगलीक दोष दूर करने

मंगलीक दोष दूर करने के लिये प्रत्येक मंगलवार को वट वृक्ष की जड़ पर मीठा दूध चढ़ायें। भीगी मिट्टी से माथे में तिलक लगायें।

28 पढ़ाई में अच्छे नंबर व सफलता पाने हेतु

पढ़ाई में अच्छे नंबर व सफलता के लिये करे ये प्रयोग बंदर को मीठी रोटी, केले व गुड़ चना मंगलवार को खिलाएं। NORHT-EAST कोण में एक बांसुरी रौली व तिलक लगाकर लगायें। पांच रत्ती का मूंगा लाकेट बनाकर मंगलवार को बच्चे के गले में पहनायें। गरीब बच्चों को मुफ्त पुस्तकें बांटे।

29 परस्पर प्रेम वृद्धि के लिए

पति-पत्नी के कलेश दूर करने के लिये तथा प्रेम की वृद्धि के लिये पति दायें हाथ की RING FINGER में हीरा 30 CENT या सफेद पुखराज पांच रत्ती का शुक्रवार व बृहस्पतिवार को पहने। पत्नी बायें हाथ की RING FINGER में पांच रत्ती का मोती चांदी या गोल्ड में सोमवार को पहने।

30 दरिद्रता दूर व कर्जा मुक्ति हेतु

दरिद्रता दूर करने के लिए, कर्जा उतारने के लिये पुरुष दायें हाथ की INDEX अंगुली में पीला पुखराज पहने तथा बायें हाथ की छोटी अंगुली में मोती पांच रत्ती का चांदी में सोमवार को पहने। व एक माला जाप करें। ऊँ श्रीं श्रियै नम:’

31 कोर्ट-कचहरी व मुकद्दमा में विजय हेतु

मुकद्दमा में विजय के लिये यदि आप सच्चे हैं तो दायें हाथ की RING FINGER में माणिक्य RUBY 6 रत्ती का रविवार को पहने व पीला पूखराज लाकेट गले में पहने।

32 नौकरी में प्रमोशन व राजनीतिक जीत हेतु

नौकरी में प्रमोशन व राजनीतिक जीत के लिये दायें हाथ की छोटी अंगुली में 6 रत्ती का पन्ना चांदी या गोल्ड में पहने। (बुधवार को) गले में माणिक्य 6 रत्ती का लॉकेट बनाकर पहने। (रविवार को प्रात:) एक माला स्फटिक की माला से ऊँ आदित्याय नम:’ जप करें।

33 मीडिया व मॉडलिंग में सफलता प्राप्त हेतु

मीडिया क्षेत्र में, मॉडलिंग के क्षेत्र में या फिल्म के क्षेत्र में अपार सफलता के लिये दाये हाथ की RING FINGER में हीरा 30 CENT शुक्रवार को चांदी या गोल्ड में पहने। तथा ऊँ राधेकृष्णाय नम:की एक माला जाप रोज करें।

34 शत्रुता के मित्रता बदलने हेतु

शत्रुता को मित्रता में बदलने के लिये शनिवार को भोजपत्र पर लाल रौली से शत्रु का नाम लिखकर शहद की शीशी में डूबो देना चाहिये।

35 संतान व सुख प्राप्ति हेतु

संतान सुख की प्राप्ति के लिये पुरुष दायें हाथ INDEX FINGER में 6 रत्ती का पुखराज बृहस्पतिवार को पहने।

36 विद्या प्राप्ति हेतु

विद्या की प्राप्ति के लिए व मंगलीक प्रभाव दूर करने के लिये एक पाव कच्चा दूध सिर से 3 बार उलटा घुमाकर मिट्टी के बर्तन में डालकर काले, लाल किसी भी कुत्ते को मंगल को खिलाएं।

37 हृदय रोग से बचने हेतु

हृदय रोग से बचाव के लिये पांच मुखी रुद्राक्ष, काले डोरे में डालकर गले में ऊँ जूं स:’ 108 बार बोलकर सोमवार को धारण करें। पांच मुखी रुद्राक्ष, एक लाल हकीक, एक मीटर लाल कपड़े में बांधकर रोगी के सिर से 21 बार उलटा घुमाकर रविवार को बहते पानी में बहायें ।

38 शनि की साढे-साती दूर करने हेतु

मोरपंख का चंदोबा रवि-पुष्य नक्षत्र में काटकर अपनी जेब में रखने से मान-सम्मान में वृद्धि व दरिद्रता दूर होती है तथा शनि का साड़े-साती का प्रभाव दूर होता है।

39 लक्ष्मी की वृद्धि हेतु

नये मकान के प्रवेश द्वार पर कौड़ियों का तोरण द्वार लटकाने से ऊपरी बाधायें दूर होती हैं। नजर-टोना नहीं होता है। लक्ष्मी की वृद्धि होती है।

40 मांगलिक दोष दूर हेतु

हाथी दांत के गणपति की सदैव पूजा करने से मांगलीक दोष दूर होता है। आर्थिक संपन्नता बढ़ती है। विद्या के क्षेत्र में विशेष लाभ होता है।

41 आधा सीसी का दर्द दूर करन हेतु

आधा सीसी का दर्द काली मिर्च के 12 बीज, नीम की पत्तियां-12, चावल के-12 दाने। इनको सिलवटे पर 3 या 4 बूंद पानी मिलाकर दवा बनायें। सूर्योदय से पूर्व 5 मिनट तक इस दवा को सूंघे। 12 दिन तक यह प्रयोग करने से आधा-सिर का दर्द हमेशा के लिये दूर हो जाता है।

42 नौकरी व प्रमोशन प्राप्त करने तथा अच्छें अंक प्राप्त करने के लिये

माता-पिता को पार्वती व शिव जानकर उन्हें बैठायें। हाथ में पुष्प लेकर माता-पिता के तीन चक्कर लगायें। स्वयं को गणेश का रूप समझकर उनके चरणों में पुष्प चढ़ायें व नौकरी प्राप्त करन का, प्रमोशन प्राप्त करने का तथा विद्या के क्षेत्र में अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिये दंडवत प्रणाम करें।

43 मिरगी का दौरा पड़ना बंद करने हेतु

गाय के बायें सींग की या जंगली सूअर के नाखून की अंगूठी बनाकर दाहिने हाथ की छोटी अंगुली में पहनने से मिरगी का दौरा पड़ना बंद हो जाती है।

44 मोटापा कम करने हेतु

रांगा धातु की अंगूठी दाहिने हाथ की बड़ी अंगुली में पहनने से मोटापा कम हो जाता है। चर्बी कम बनती हैं।

45 ग्राहक अधिक आने व दरिद्रता दूर हेतु

शनिवार की शाम दायें हाथ में एक साबुत सुपारी व तांबे का सिक्का पीपल के पेड़ के नीचे रखें। रविवार को उसी पीपल का एक पत्ता लाकर रौली से पत्ते पर ‘श्रीं’ लिखें व अपनी गद्दी के नीचे रखें या सेफ में रखें। ग्राहक अधिक आयेंगे। दरिद्रता दूर होगी।

46 टोने-टोटके से मुक्ति हेतु

काले घोड़े की नाल या अंगूठी कृत्तिका नक्षत्र वालें दिन घर के प्रवेश द्वार या अंगुली में धारण करने से किसी के किये टोने-टोटके से मुक्ति प्राप्त होती है।

47 आर्थिक लाभ प्राप्ति हेतु

पीतल के लोटे में जल व गाय का दूध मिलाकर शुक्ल पक्ष में सिरहाने रखकर सो जायें। प्रात: यह दूध मिश्रित जल पीपल वृक्ष पर श्रद्धापूर्वक चढ़ा दें। यह उपाय 11 दिन तक लगातार करें। सोमवार से यह प्रयोग आरंभ करें आर्थिक लाभ निश्चित होगा।

48 नौकरी प्राप्ति व व्यापार में लाभ हेतु

पीतल के लोटे में गंगा जल भरकर चांदी व सोने की धातुए डालकर सिर से ऊपर के स्थान पर NORTH+ EAST (ईषान) स्थान पर रखें। तथा ऊँ गंगाधराय नम: मंत्र को 11 बार बोलें। ऊपरी बाधायें दूर होती है धन की वृद्धि होती है। नौकरी के अवसर मिलते है व्यापार में लाभ होता है।

49 घुटनों के दर्द व वायु विकार दूर करने हेतु

शुद्ध पेट्रोल लेकर, दोनों हथेलियों के बीच पेट्रोल डालकर, दोनों घुटनों पर हथेलियों से मलते हुए 11 बार निम्न मंत्र बोलने से 40 दिन के अंतर समस्त घुटनों के दर्द, वायु विकार दूर हो जाता है।

मंत्र- नासे रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत् वीरा।

50 पढ़ाई में एकाग्रता, ऊपरी बाधाओं मुक्ति व स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति के लिए

मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर से सिंदूर का चोला चढ़ायें तथा मंदिर के ऊपर एक झंडा लाल रंग का लगा दें। झंडे के बीच में सिंदूर से लिखें श्रीराम तथा नीचे सिंदूर से लिखें ‘बल बुद्धि विद्या देहु, मोरि हरक कलेश विकार पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ेगी, ऊपरी बाधायें दूर होगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।

51  शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव को दूर करने के लिए

शनिवार से साढ़ेसाती का दुश्प्रभाव कम करने के लिए 1-1/4 किलो काले चने लोहे की नयी बाल्टी में डाल दें। पानी से भर दें। शुक्रवार की रात्रि यह प्रयोग करें। शनिवार की प्रात: उस पानी वाली बाल्टी में अपनी छाया देखें। पानी घर के बाहर पीपल के पेड़ पर डालें। चनें बहुत शुद्ध पानी में, 1 मुट्ठी ऊँ सूर्य पुत्राय नम:’ कहकर प्रवाहित करें। जब तक चने समाप्त न हो यह प्रयोग जारी रखें। बाल्टी किसी शनि के दान मागने वाले का 1-1/4 किलो सरसों के तेल डालकर, कुछ सिक्के डालकर दान करें।

52 आर्थिक संकट, न्यायालय में मुकद्दमें व शत्रु द्वारा अपयश?

अपने घर में NORHT-EAST कोने में (इषाण) यदि शौचालय हो, तो तुरंत बंद कर दें। वरना घर में देवता का प्रकोप होगा। बीमारी, कष्ट कलेश, आर्थिक संकट, न्यायालय में मुकद्दमें व शत्रु द्वारा अपयश होगा।

53 अग्नि भय व दुर्घटना से बचने हेतु

घर या फैक्टरी में SOUTH-EAST कोने में (अग्नि) यदि पानी की टंकी रखी हो तो फौरन हटा दें। वरना अग्नि भय रहेगा। BP HIGH रहेगा। क्रोध अधिक होगा। घर में कलेश व शत्रु द्वारा स्वास्थ्य व धन हानि होगी।

54 शराब, नशा, दरिद्रता दूर करने के लिये

अपने मकान की छत पर यदि पुराने सरिये, लोहे का समान, टीन, कनस्तर या प्लास्टिक के डिब्बे हो तो फौरन हटाये वरना शनि का दुश्प्रभाव रहेगा। आलस्य के कारण बच्चे पढ़ नहीं पायेंगे। दरिद्रता रहेगी। घर में शराब व नशा के कारण स्वास्थ्य गिरेगा।

55 ऊपरी बाधा दूर करने के लिये

घर में देवी के चित्र के आगे स्नान कर प्रात: लाल वस्त्र की ज्योति जलाने से व सायं सफेद वस्त्र या काटन की ज्योति जलाने से शीघ्र विवाह होता है। व्यापार में विशेष लाभ होता है। ऊपरी बाधायें फौरन दूर होती हैं।

56 स्वास्थ्य हानि दूर करने हेतु

स्वास्थ्य हानि हो रही हो, डाक्टरों ने जवाब दे दिया हो तो फौरन रोगी के वजन का पहाड़ी नमक तथा सतनाजा बहते पानी में बहायें। पानी वाले 11 नारियल रोगी के सिर से लेकर पैर तक 3 बार उलटा घुमायें। नारियल को रोगी के सामने ही जमीन पर फोड़ दे। नारियल के टुकड़े बहते पानी में बहायें। यह प्रयोग रविवार वाले दिन करें।

57 पत्नी लक्ष्मी रूपा हे उसे सत्कार दें।

भूलकर भी धर्म पत्नी को न ही दुत्कारें, न कोसें तथा न ही अशुभ मानकर मारें। दुखी होकर पत्नी रोती हुई अपने माता-पिता के घर चली गयी तो याद रहे इस पाप कर्म से आपके घर की बरकत चली जाएगी। आपकी बहन कदापि अपने ससुराल सुखी न रहेगी। उसके संतान सुख न होगा। तथा आप पर वंश हत्या का पाप लगेगा। पत्नी मायके चली गयी हो तो फौरन मनाकर ले आयें। धन, वस्त्र व मान देकर पत्नी को मनायें। बिगड़ते कार्य बनेंगे। मां वैष्णों देवी की यात्रा का पुण्य मिलेगा।

58 फोड़े-फुंसी व घाव की रामबाण दवा।

दही को ताबें के बर्तन में तांबे के चम्मच से इतना घोटें कि वह हरे रंग का हो जाय। इस दवा को गंज पर लगाने से बाल शीघ्र उग जाते हैं। फोड़े-फुंसी, घाव आदि के लिये यह रामबाण दवा है।

59 गंजापन व बाल झड़ना दूर करने के लिये

पत्ता गोभी के रस को यदि निरन्तर सिर पर मालिश की जाय तो गंजापन, बाल झड़ना, बाल गिरना आदि रोग दूर होते हैं।

60 मूत्र संबंधी रोग व गुर्दे के विकार दूर करने के लिये

मूत्र संबंधी रोगों में या गुर्दे के विकार को दूर करने के लिये मूंगा 4 रत्ती+ नीलम 3 रत्ती संयुक्त जड़वाकर धारण करें। मध्या अंगुली में धारण करें।

61 श्वांस संबंधी बीमारियों को दूर करने हेतु

श्वांस संबंधी बीमारियों में मूंगा+पन्ना+ मोती संयुक्त रूप से RING FINGER अनामिका में धारण करने से लाभ रहता है।

62 संतान प्राप्ति हेतु

विवाह के पश्चात संतान न होने पर, गुरुवार को पति दाये हाथ में तर्जनी INDEX अंगुली में 5-1/2 रत्ती का पुखराज पहने व पत्नी बायें हाथ की INDEX अंगुली में ‘सुनैला’ रत्न 6-1/4 रत्ती का धारण करें।

63 चुनाव जीतने के लिये

राजनीतिक जीवन में सफलता के लिये दायें हाथ की RING FINGER में कृत्तिका नक्षत्र में (RUBY) माणिक्य रत्न 5-1/4 रत्ती का पहने। 1 तथा ‘पुष्प’ नक्षत्र में पुखराज रत्न 5-1/4 रत्ती INDEX FINGER में पहने।

64 मंगलीक दोष दूर करने के लिये

मंगलीक दोष दूर करने के लिये घर का कलेश दूर करने के लिये व बेटी की शादी न होती हो तो, मूंगा 5 रत्ती का अनामिका अंगुली में पहने। विधवा स्त्री का मजाक न उड़ायें बल्कि उनकी मदद व सेवा करें। घर, तफ्तर या दुकान पर नौकरों से अभद्र व्यवहार न करे बल्कि धन आदि से मदद करें। पर स्त्री गमन, शराब व गुटखा आदि का भुलकर भी सेवन न करें, वरना विवाह के बाद बेटी दुखी हो। हनुमान मंदिर पर झंडा लगायें व चोला चढ़ाएं।

65 शनि की साढ़ेसाती व शनि के दुश्प्रभाव को दूर करने के लिये

शनि की साढ़ेसाती या शनि के दुश्प्रभाव को दूर करने के लिये करें ये उपाय। अंधे व लंगड़े व्यक्ति की सहायता करें। भूलकर भी किसी कुत्ते की टांग पर लाठी न मारें। नारियल के खोपरे में तिल व बूरा चीनी डालकर जमीन में दबायें। मांस-मच्छी व शराब का सेवन भूलकर भी न करें। कौऐ व कुत्ते को सिर से 3 बार उलटा वारकर रोटी खाने को दें। भवन, निर्माण न करें व न हीं बना हुआ मकान खरीदें वरना चोरी, धन हानि व दुर्घटना हो। शनि व भैरव चालीसा प्रात: व सायं पढ़ें। शिवलिंग पर सोमवार को दूध चढ़ाएं। 40 हनुमान चालीसा हनुमान मंदिर बांटें।

66 आर्थिक लाभ व प्रॉपर्टी के काम में लाभ के लिये

मंगलवार के दिन लाल चंदन, गुलाब के 4 फूल, 4 साबुत सुपारी-रौली में रंगकर लाल कपड़े में बांधकर उत्तर दिशा में तिजोरी, सेफ या लॉकर में रखें व गंगा जल के छीटें अवश्य दें।

67 पागलपन व उन्माद रोग दूर करने के लिए

पागलपन व उन्माद रोग 100 ग्राम से 200 ग्राम तक गोमूत्र छानकर प्रतिदिन प्रात:काल 30 दिन तक पीने से निश्चित रूप से ठीक होता है।

68 उच्च रक्तचाप के लिए उपाय

गेहूं की बासी रोटी प्रात:  दूध से भिगोकर खायें उच्च रक्तचाप के लिये सर्वश्रेष्ठ उपाय है।

69 उच्च बल्डप्रेशर शांत हेतु

सर्पगंधा को कूट-पीसकर कपड़ा से छानकर रख लें। रोज 2-2 ग्राम प्रात: व सायं पानी से लें। उच्च बल्डप्रेशर शांत होगा। सारा संसार लोहा मानता है।

70 अधिक क्रोध से बचने के लिए

अधिक क्रोध आने पर सायं काल 1 बड़ा चम्मच गुलकंद खाकर ऊपर से दूध पीयें तथा प्रात: 2 पक्के सेब नाश्ते से पहले खायें।

71 मोटापा कम करने के लिए

मोटापा कम करने के लिये नींबू का रस 25 ग्राम शहद 20 ग्राम में मिलाकर महीने सेवन करें। चर्बी घट जाती है व शरीर सुडोल होता है।

72 नेत्र ज्योतिवर्धक करने के लिए

नेत्र ज्योतिवर्धक के लिये सौंफ ½ कि. व ½ कि. खॉड दोनों को बारीक पीसकर मिलाकर रात्रि में 10 ग्राम दवा लेकर 4 घूंट पानी पीयें। निरंतर लेने से मोतिया बंद भी रुकता है।

73 नजर दोष मुक्ति हेतु

नमक, रोई, प्याज के छिलके लाल मिर्च व लहसून लेकर अंगारे पर डाल दे। उस अंगारे को रोगी के सिर से उलटा 21 बार घुमाने से नजर पत्थर फाड़ भी हो, तुरंत दूर होती है।

74 रूके काम में सफलता पाने के लिए

काम पर बाहर जाते समय थोड़ी हींग को दक्षिण दिशा में फेंक दें। पीली सरसों अपने सिर से सात बार उलटा घुमाकर अपने आगे घर से बाहर फेंक दें। रूका काम तेजी से होने लगते हैं।

75 रूका धन पाने के लिए

पीपल के सात पत्ते लेकर रौली से ‘श्री’ लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। ऊपर से गंगा जल चढ़ाएं। ऊँ नम शम्भवाय सात बार बोलें। रूका धन मिल जाएगा। यह प्रयोग सात बार सोमार से शुरू करना है।

76 अधिकारी को मनाने के लिए

लाल गूलाब का फूल एक गिलास पानी में रखकर अपनी टेबल पर रखें तथा एक फूल अपनी जेब में सफेद रूमाल में बांधकर रखें। अधिकारी से मिलने से पूर्व गुलाब के फूल पर ऊँ आदित्याये नम:’ कहकर फूंक मार दें। वह गुलाब अधिकारी को भेंठ करें। मन ही मन भगवान सूर्य से प्रार्थना पूर्ण होने की कामना करें। आप का काम निश्चित हो जाएगा।

77 दुर्भाग्य दूर करने के लिए

गुड़ व चना यदि किसी फकीर या संन्यासी को शुक्रवार को दें तो दुर्भाग्य दूर चला जाता है। तथा सौभाग्य की प्राप्ति होती है। अपने ऊपर से एक रोटी को 31 बार उतार कर चौराहे पर प्रात: रखें। तथा निम्न मंत्र भी कहें ऊँ दुर्भाग्य नाशिनी दुं दुर्भाय नम:। निश्चित दुर्भाग्य दूर होगा।

78 कर्जा दूर करने के सिद्ध प्रयोग

शुक्ल पक्ष पहले मंगलवार को स्नान कर शिव मंदिर जाएं। शिवलिंग पर लाल मसूर की दाल चढ़ाएं। 108 बार निम्न मंत्र बोलकर दाल चढ़ाएं। ऊँ ऋण मुक्तेश्वर सदा शिवाय नम:  यह प्रयोग आठ मंगलवार करें। हनुमान जी के मंदिर में लाल झंडा लगायें कर्जा दूर होगा।

79 शुक्ल पक्ष की मंगलवार को आटे में गुड़ मिलाकर मीठे पुए हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाएं तथा निम्न मंत्र की 108 बार जाप करके गरीबों को वस्त्र व भोजन मंगलवार को करायें। ऊँ हं हूनुमते ऋणमोचने नम:

80 मंगलों भूमिपुत्राश्च ऋणहर्ता धनप्रद।

स्थिरासनों महाकाय:  सर्व काम विरोधक।।

उपरोक्त मंत्र का एक माला (रुद्राक्ष) से जाप करके देसी घी का दीपक जलाकर दौ लौंग जलायें। जले हुए लौंग किसी पेड़ के नीचे दक्षिण दिशा की ओर फेंक दें।

81 विष्णु प्रिया लक्ष्मी के 12 नाम का प्रात: सूर्योदय में भगवान सूर्य को एक गिलास जल में रौली व चावल मिलाकर अर्घ्य देने से ऋण मुक्ति होती है।

त्रैलोक्य पूजिते देवि कमले विष्णु वल्लभे।

यथा त्वमचला कृष्णे तथा भव मयि स्थिरा।।

कमला चंचला लक्ष्मीश्चला भूतिहरिप्रिया।

पद्मा पदमालया संपद रमा श्री पद्मधारिणी।।

द्वादशैतानि नामानि लक्ष्मी संपूज्यय: पठेत्।

स्थिरा लक्ष्मी भवेत तस्य पुत्रादिभि: सह।।

82 एक सेर भुने चावल, एक पाव शक्कर तथा आधा पाव घी तीनों को एक साथ मिलाकर प्रात: निम्न मंत्र पढ़कर चींटी के बिल पर घर से बहार किसी पार्क के एकांत में डालें, तो बैंक का लोन यो किसी से कर्जा ले लिया हो तो कर्जे उतारने का मार्ग बन जाता है।

83 मंगलवोर को, मंगल दिशा व अंतरदशा में कर्जे कदापि नहीं लेना चाहिए वरना कर्जे उतारना कठिन हो जाता है। हां कर्जे की रकम की किश्त शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार को निम्न मंत्र पढ़कर देने से कर्जा शीघ्र ही उतर जाता है।

मंत्र- ऊँ ह्रीं ऋणमोचने स्वाहा।

84 गायत्री मंत्र का जाप 108 बार करें। डेढ़ मीटर सफेद कपड़े में पांच लाल गुलाब, पांच लौंग व पांच बताशें नदी में निम्न मंत्र बोलकर प्रवाहित कर दें। पुराने से पुराना कर्जे भी उतर जाता है।

85 अमावस्या की रात्रि 12 बजे के समय काली राई की दाहिने हाथ में लेकर अपने मकान की छत के तीन चक्कर (उलटे) लगाये। दसों दिशाओं में हाथ की राई के दाने निम्न मंत्र बोलकर डालें। यह प्रयोग आधीरात में किसी तिहारे पर भी किया जा सकता है।

86 रविवार के दिन, याहस्त नक्षत्र हो या रविवार को अमृतसिद्धि योग हो तो भूलकर भी कर्जा नहीं लेना चाहिए। वरना कर्जा चुकाना कठिन होता है। हां इन दिनों कर्जा वापिस करना अति शुभ है।

87 संक्रांति के दिन या वृद्धि नामक योग हो तो भी भूलकर कर्जा नहीं लेना चाहिए वरना धन दक्षिण दिशा के गये मेघ जैसा वापिस नहीं आता है। बहुत कठिनता से रकम की वसूली होती है।

88 बुधवार को भूलकर भी किसी को रकम या ब्याज पर धन नहीं देना चाहिए वरना धन दक्षिण दिशा के गये मेघ जैसा वापिस नहीं आता है। बहुत कठिनता से रकम की वसूली होती है।

89 यदि अपने मकान का ईशान कोण पर बना अधिकभार वाला भाग हटा दें। तथा नैऋति कोण का मकान ऊँचा बना दे अर्थात वजन बढ़ा दें तो कर्जा अपने आप खत्म हो जाएगा। भूलकर भी ईशान कोण का हिस्सा ऊँचा न करे तथा नैऋति का भाग नीचा न करे अर्थात अधिक ऊँचा करे तो कर्जा समाप्त हो जाता है।

90 ईशान कोण में भूमिगत टैंक बनवाने से कर्जा कम हो जाता है। नैऋति कोण में भूलकर भी टैंक न बनायें वरना कर्जा, रोग, दुश्मन बढ़ते जाएंगे।

91 दक्षिण दिशा के तिजोरी को उत्तर की ओर खुलने की स्थिति में प्रतिष्ठित करे। तिजोरी में लक्ष्मी, गणेश व कुबेरयंत्र पूजा कर प्रतिष्ठित करें। सदा लक्ष्मी की कृपा रहेगी। कर्जा नहीं होगा। हां यदि कर्जा लिया हो तो शीघ्र उत्तर जायेगा।

92 घर के ईशान कोण में गंदगी नहीं रखनी चाहिए। पुराने कपड़े, कूड़ा भूलकर भी न रखें। झाडू आदि न रखें। शाम को झाडू आदि न लगायें। परंतु प्रात: सफाई अवश्य करें।

93 रात को रसोई से झूठे बर्तन कदापि न रखें। झूठे बर्तन होने से कर्जा बढ़ता है। घर में कलेश, वैचारिक मतभेद दूर करने के लिये अपने झूठे बर्तन स्वयं ही उठाकर रसोई में रखें। सदा कर्जे से मुक्त रहता है। झूठे बर्तन उठाने वाला आपकी श्रीं व यश को भी ले जाता है।

94 मृगशिरा, चित्रा व घनिष्ठा नक्षत्रों में भूलकर भी कर्जा नहीं लेना चाहिए। कर्जा उतारना तो दूर लड़ाई-झगड़ा व मुकद्दमेंबाजी तक हो जाती है। यदि गलती से ले ही लिया, हो तो ऊँ धरणी सुताय नम: का एक माला जाप करनी चाहिए।

95 गंदगी, छत में बने मकड़ी के जाले दरिद्रता व कर्जे को जन्म देते हैं। फौरन शनिवार वाले दिन मकड़ी की जालों को साफ करनी चाहिए। धूप अगरबत्ती यदि चंदन की हो तो अवश्य जलानी चाहिए चंदन की अगरबत्ती दरिद्रता नाशक है।

96 छत पर पड़ा पुराना सरिया, लोहा व कनस्तर आदि यदि हो तो फौरन हटा देना चाहिए। शनिवार को कबाड़ी को बुलाकर बिना पैसे लिये फ्री में दे देना चाहिए। कबाड़ी को लोहा का सामान जहां तक हो बेचना नहीं चाहिए। वरना रोग व कर्जा बढ़ता है।

97 फर्श व दीवारों पर बच्चे अक्सर पेंसिल से लाइने खींच देते हैं। व्यर्थ के आलेखन नहीं बनाने चाहिए। कलेश व कर्जा बढ़ता है। हो सके तो दीवार पर खींची लाइने व अन्य धब्बे आदि मिटाने चाहिए। लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।

98 दीपावली के रात्रि दो केले के नर व मादा पेड़ गमले में लगायें। कुंकुम व रौली का तिलक पेड़ पर लगाएं। देखभाल करें। आपका कर्जा कम हो जाएगा। केलों का पेड़ बढ़ने पर किसी विष्णु या कृष्ण के मंदिर में लगा दें।

99 त्र्योदशी (धन तेरस) के दिन, दीपावली से दो दिन पूर्व अशोक का पेड़ गमले में लगा घर पर लाएं। रौली व हल्दी से तिलक करें। 10 माला पेड़ के पास बैठकर जाप करें। जाप के बाद एक गिलास पानी पेड़ पर डाले। जैसे-जैसे पेड़ में नए पत्ते आएंगे घर पर धन समृद्धि का प्रभाव बढ़ता जाएगा। ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कुबेराय नम: (10 माला जाप)

100 घर में एक तुलसी का पौधा लगायें। एक शालिग्राम भी पौधों के पास रखें। मोली के धागे से तुलसी की जड़ के साथ शालिग्राम  को सात बार बांधे या लपेटे। सायंकाल रोज घी का दीपक जलाएं। निम्न मंत्र बोलने से कर्जा रोग व शत्रुबाधा नष्ट हो जाते हैं।

यत् मूले सर्वतीर्थानि यत् मध्ये सर्वदेवता:

यद्ग्रे सर्व वेदाश्च तुलसि! त्वाम् नमाम्यहम्।

101 यदि कोई व्यक्ति पैसा वापिस न कर रहा हो तो करे यह प्रयोग।

चित्तकारी कौड़ी शनिवार के दिन जिससे पैसा लेना हो उसके घर के मुख्य द्वार पर रखें। तीन शनिवा यह प्रयोग करें। निम्न मंत्र अवश्य बोले ऊँ ह्रीं फट् स्वाहा।

102 यदि कर्ज देने के लिए धन संग्रह न हो पा रहा हो तो आप तिजोरी या गल्ले में लाल चंदन का पाउडर निम्न मंत्र बोलकर आठ मंगलवार शुक्ल पक्ष को डालें। इससे धन जुड़ने लगेगा।

ऊँ महाभोगप्रदे देवि महाकाम प्रपूरिते।

सुखमोक्षप्रदे देवि धनदायै नमोSस्तु ते।।

103 मंगलवार को 11 पीपल के पत्ते लेकर उन पर लाल चंदन से राम-राम लिखें। बजरंग बाण का पाठ 11 बार पढ़ें। ब्रह्मचार्य व पवित्रता का पूर्ण पालन करें। कर्जा उतारने की हनुमान जी से प्रार्थना करें। 11 पीपल के पत्ते हनुमान जी के मंदिर चढ़ा दें। यह प्रयोग 11 मंगलवार भक्ति भाव से करें। हनुमान जी की कृपा से कर्जा तुरंत उतरता है।

104 गणेश जी को बुधवार सिंदूर, मोदक व श्वेतार्क बहुत पसंद है। अर्क व मदार के वृक्ष में गणेश जी का आवास माना जाता है। श्वेतार्क गणपति में साक्षात गौरि पुत्र गणेश का निवास है। एक माला निम्न मंत्र से जाप कर सिंदूर चढ़ाने से कर्जा दूर होता है। शत्रु शांत होते हैं।

105 12 रविवार गायत्री मंत्र का 108 बार जाप कर एक माला हवन करने से भगवान आदित्य की कृपा से रोगों का नाश होता है। हवन में प्रयुक्त ईँटों का इस्तेमाल यदि अपने मकान बनवाने में करे तो भवन के समस्त वास्तुदोष नष्ट होते हैं।

106 नर व नारायण दक्षिणावर्ती शंख में बासमती चावल भरकर चांदी के सिक्के डालकर एक माला बांधकर तिजोरी में रखने से दरिद्रता का नाश होता है। धन व समृद्धि दोनों प्राप्त होते हैं। ऊँ श्री लक्ष्मी सहोदराय नम:

107 प्रात: व सायंकाल घर में पूजा करके आरती अवश्य करनी चाहिए। आरती करते समय धूप व दीपक अवश्य जलाना चाहिए। शंख ध्वनि कटने से रोग, शत्रु व कर्जा सभी समाप्त हो जाते हैं। लक्ष्मी व यश-कीर्ति की निरंतर वृद्धि होती है।

108 नारियल यदि एक आंख का मिल जाये तो आप पर मां लक्ष्मी विशेष मेहरबान है ऐसा समझना चाहिए। अकसर दो आंखों व एक मुंह वाला अर्थात तीन आंखों जैसा नारियल मिलता है। यदि एक आंख व एक मुंह वाला नारियल मिले तो रोज निम्न मंत्र पढ़कर सिंदूर व चांदी के वर्क करे चढ़ाना चाहिए। दरिद्रता, अपयश व कर्जा दूर होता हैं। मंत्र श्रीं एकाक्षी नारिकेल समृद्धि देहि देहि 

जय श्री राम ॐ रां रामाय नम:  श्रीराम ज्योतिष सदन, पंडित आशु बहुगुणा ,संपर्क सूत्र- 9760924411