श्रेणियाँ
- व्रत या उपवास कितने प्रकार के होते हैं।
- ज्योतिष अनुसार साधना चयन
- कन्या का विवाह कहां होगा, कब होगा
- कब उन्नति, नौकरी व्यवसाय द्वारा कब
- प्रमुख 9 श्राप जिसके कारण नहीं होती संतान की प्राप्ति
- मंगल’ लाइफ में कैसे लाता है। अमंगल
- ज्योतिष योग, योगफल, जीवन उद्देश्य
- स्वप्न और जीवन पर इसका प्रभाव
- जातक वर्षकुंडली मुंथा राशि का जीवन पर प्रभाव
- शनि प्रदत्त सुखदायक योगकारक स्थितियां
- लम्बे समय से बीमार व्यक्ति के लिए ज्योतिषीय
- कन्या का शीघ्र विवाह कराने के लिए उपाय
- जीवन के लक्षणों से पता चलता है। ग्रहों की
- प्रेम-विवाह में सफलता के लिए क्या करें
- ज्योतिष मे शकुन शास्त्र
- चंचल नटखट जिद्दी -बच्चे और ज्योतिष सम्बन्ध
- कैंसर रोग और ज्योतिष का सम्बंध
- जैमिनी ज्योतिष एवं राजयोग
- ज्योतिष ग्रह- दशा और आप
- जैमिनी ज्योतिष शुभता एवं अशुभ का विचार
- ज्योतिष में श्रापित योग
- काली हल्दी साथ ही पूजा-पाठ में भी
- शाबर मन्त्रों के सम्बन्ध में कुछ लोग यह कहते हैं।
- ज्योतिष के अनुसार मुहूर्त योग
- यक्ष कुबेर साधना रहस्य
- २७ नक्षत्रों के सप्तवारादि युक्त नाडी मुहूर्त
- होरा कार्याऽकार्य विवेचना
- शादीशुदा लोग क्यों करते हैं। लव अफेयर
- कुंडली में होगा ऐसा योग हैं। तो होकर रहेगी लव मैरिज
- चमत्कारिक तान्त्रिक वनस्पतियों का रहस्य
- आप अनावश्यक खर्चों से परेशान है। तो यह उपाय करें ।
- इन छोटे-छोटे उपायो से सुख-समृद्धि लाएं ।
- कारोबारी अपनी समस्या का समाधान पाएं ।
- चावल के 21 दानें रखें --पैसों की तंगी होगी खत्म
- शीघ्र ही लाभ होगा इन उपायो के करने पर ।
- धन समृद्धि के अचूक टोटके अपना कर लाभ उठाएं ।
- नवग्रह के दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए उपाय करें ।
- शादी करने के अद्भुत अनुभूत उपाय इस प्रकार हैं ।
- क्यों बदल जाती है। लाइफ पार्टनर की सोच ।
- कुछ लक्षणों को देखते ही व्यक्ति के मन में आशंका हो जाती है ।
- ऋण मुक्ति के अचूक उपाय इस प्रकार हैं ।
- बंधी हुई दुकान को खोलने के अचूक उपाय ।
- जीवन की विभिन्न समस्याओं का समाधान पाएं ।
- लाल किताब के अचूक अद्भुत टोटके ।
- वास्तु द्वारा उपाय करने पर कष्ट का निवारण ।
- अंक ज्योतिष द्वारा समस्या का समाधान पाएं ।
- शनिदेव के कल्याणकारी उपाय
- भारतीय वैदिक ज्योतिष द्वारा समाधान
- रत्नो द्वारा नव ग्रहों का समाधान करे ।
- देवताओं के उपासनासंबंध से तंत्र
- श्री हनुमंत वडवानल स्तोत्र
- श्री हनुमान जी की स्तुति
- बन्दी-मोचन स्तोत्र
- हनुमान बाहुक :हिन्दी भावार्थ सहित
- श्रीविचित्र-वीर-हनुमन्-माला-मन्त्र
- बजरंग बाण का अमोघ विलक्षण प्रयोग
- बैरि-नाशक हनुमान ग्यारहवाँ
- ज्योतिष में ग्रहों का फल
- ज्योतिष में ध्यान रखने योग्य खास बातें
- कुंडली से सर्व दोष हटाने निष्फल करने वाले
- केतू ग्रह का प्रभाव
- तनाव से खराब होते रिश्ते
- राहु ग्रह के गुण अवगुण
- दशाओं का प्रभाव -
- वशीकरण के अचूक उपाय
- धन प्रदान और कार्य सिद्ध वस्तुऐ
- माता बगलामुखी देवी साधना के मंत्र
- ग्रह दोष स्वयं पहचाने और उपाय करें।
- श्री कार्तवीर्यार्जुन मन्त्र – प्रयोग
- कैसे प्राप्त होती है। भूतप्रेतों की योनि
- यदि जीवन में निरंतर समस्याए आ रही है।
- दुर्गा सप्तशती पाठ-अद्भुत शक्तियां प्रदान करता है।
- जैमिनी ज्योतिष पद्धति
- मंत्र जाप करने के भी कुछ नियम होते हैं।
- बटुक भैरव साधना
- बगलामुखी देवी दश महाविद्याओं में आठवीं महाविद्या का नाम से उल्लेखित है।
- सभी राशियों के लिये शनि साढेसाती उपाय
- शकुन हमारे भविष्य में होने वाली घटना का संकेत देते हैं।
- शत्रु नाशक प्रमाणिक प्रयोग
- पंचमुखी हनुमान साधना
- वैदिक शिव पूजन पद्धति
- यदि व्यवसाय अगर आपके व्यापार में मंदी आ गयी है।
- तंत्र में समस्याओं का समाधान
- ज्योतिष क्यों ? Why Astrology ?
- भैरव-सर्वस्व’ / ‘काल-संकर्षण तन्त्र’ से उद्धृत)
- महाकाली भगवती कालिका
- कालसर्प दोष निवारण उपाय
लम्बे समय से बीमार व्यक्ति के लिए ज्योतिषीय
लम्बे समय से बीमार व्यक्ति के लिए ज्योतिषीय ,धार्मिक और मनोवैज्ञानिक उपाय
लंबे समय से बीमार इंसान के कमरे में उसे दक्षिण दिशा की तरफ सिर रखकर सुलाएं और दवाएं और पानी को भी इसी तरफ रखें। जब भी रोगी को दवा खिलाएं उसका मुख पूर्व की तरफ करके ही खिलाएं। बीमार इंसान को सुबह एक गिलास पानी पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके एं मंत्र का जाप 21 बार करके उस पानी को पीना चाहिए। एैसा सात दिनों तक लगातार करें।
१:- उस व्यक्ति को घर के दक्षिण पश्चिम कोने ( नैत्रत्य कोण ) के कमरे में दक्षिण दिशा में सर रखकर सुलाएं। उनकी दवाएं और जल कमरे के ईशान कोण में रखें ध्यान रखें रोगी व्यक्ति अपनी दवाएं और अपना खाना पीना ईशान कोण अथवा पूर्व की तरफ मुंह करके ही खाएं ।
२:- नियमित रूप से गौशाला मे जाये गाय की सेवा करें कुछ गौमाता को खिलाये प्रेमपूर्वक । जो ज्यादा बीमार है । उनका हाथ लगाकर गाय को रोज पालक या हरी सब्जी या जो आपसे खिलाते बन सके खाने को दें।
३:- रोगी के कमरे मे पूर्व दिशा में चांदी की छोटी कटोरी मे केसर गंगाजल मे घोलकर रखें ।
४:- रोगी पीने वाले जल में गंगाजल मिलाकर सेवन करें।
५:- रोगी रोज सफेद चंदन को गंगाजल मे मिलाकर उसका तिलक करें।
६:- पूर्णिमा के दिन शिवमंदिर मे फल मिठाई ले जाकर महादेव से परिवार की निरोगता की प्रार्थना कर मंदिर मे और असहाय लोगों को वितरीत करें।
७:- रोगी सोते समय बिस्तर पर बैठकर २१ बार बोले मे पूर्णतः १००% स्वस्थ हूं मेरे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता सारे रोगों को नष्ट कर रही है।
८:- रोगी बिस्तर के साइङ की दिवाल पर महामृत्युञ्जय यंत्र को लगाकर सुबह शाम दर्शन करे।
९:- पीपल वृक्ष पर जाकर अपने हाथों से स्पर्श कर यह भावना करे की आपके शरीर के सारे रोग नष्ट हो रहे है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ रही है आप पूर्ण स्वस्थ हो रहे है। रविवार छोङकर नियमित करें।
आप जो दवा के सेवन कर रहे है । उनका सेवन करते हूए अपने खानपान पर ध्यान रख उपायो को करे लाभ होगा ।
10.- किसी अच्छे सिद्ध साधक से बनवाकर रोगी को मृत्युंजय यन्त्र धारण कराएं ।
11.- घर के नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करने के उपाय करें और कोशिस करें की घर में प्रकाश और हवा की समुचित व्यवस्था हो समुद्री नमक से पूछे लगाएं।
१२.- रात में रोगी के कमरे में थोड़ी कपूर एक बार जला दें ।
१३.- कभी भी हताशा ,निराशा ,कलह ,क्रोध ,बुराई वाली बातें न करें रोगी से अथवा उसके आसपास ,इससे नकारात्मक उर्जा उत्पन्न होगी जो रोगी के लिए बाधक हो सकती है ।
१४.- रोगी को मांसाहारी ,पापी ,क्रूर ,क्रोधी ,नास्तिक ,परिवार द्रोही ,दुष्ट ,मार्गभ्रष्ट व्यक्ति से दूर रखें ,भले वह कितना ही ऊँचा पदस्त हो ,इमे नकारात्मक ऊर्जा होती है और आशीर्वाद से भी लाभ की संभावना नहीं होती ।
१५.- सात्विक ,सच्चे ,संत ,आस्तिक ,शुद्ध ब्राह्मण ,व्यक्ति का आशीर्वाद दिलाएं ,भले वह कितना ही गरीब ,छोटा हो ,इनमे नैसर्गिक सकारात्मक ऊर्जा होती है।
१६.- रोगी अपनी गलतियों के लिए ईश्वर से सच्चे दिल से पश्चाताप व्यक्त करे और बार बार दोहराए की वह फिर गलतियाँ नहीं करेगा ,ईश्वर उसे स्वस्थ करे ।
१७.- रोगी मन में सदैव प्रबल भावना रखे की में जरुर स्वस्थ हो जाऊँगा ,हर हाल में स्वस्थ होऊंगा ,मुझमे वह शक्ति है की में सभी रोगों ,कमजोरियों कष्टों से मुक्त हो सकता हूँ । बार बार ऐसा दोहरायें ।
१८.- घर के और सम्बंधित लोग सदैव उसे हौसला दिलाते रहें । और जीने की तीब्र लालसा उत्प्पन्न करें और तीब्र आशा दें की वह बिलकुल स्वस्थ होगा ,अवश्य होगा ,वह खुद सक्षम है । सभी रोगों से मुक्त होने में ।
उपरोक्त उपाय मनोवैज्ञानिक ,ज्योतिषीय और धार्मिक उपायों के मिश्रण हैं और शत प्रतिशत कारगर हैं आपके घर का अथवा आप किसी भी गंभीर ,असाध्य ,लम्बे रोग से ग्रस्त हैं तो इसे आजमाकर देखें आपको जरुर लाभ होगा ।
जय श्री राम ॐ रां रामाय नम: श्रीराम ज्योतिष सदन, पंडित आशु बहुगुणा, संपर्क सूत्र- 9760924411