श्रेणियाँ


कुंडली से सर्व दोष हटाने निष्फल करने वाले

कुंडली से सर्व दोष हटाने, भूत प्रेत बाधा व काला जादू के प्रभाव को निष्फल करने वाले प्रभावी कवच, यंत्र व रत्न-

मनुष्य जब कुंडली में स्थित दोष जैसे कालसर्प दोष, अंगारक दोष, पितृ दोष, ग्रहण दोष, चांडाल दोष, या खराब शनि/राहु/केतु से पीड़ित होता है तो भूत-प्रेत, काला जादू, अथवा नजर, हाय या किसी दुष्ट आत्मा के जाल में फंस जाता है तब उसकी समस्या का समाधान करना दुष्कर कार्य होता है।

ऐसे दोष वाले व्यक्तियों को जीवन भर अनेक प्रकार के कष्टों को भोगना पड़ता है. ऐसे में बाधित व्यक्तियों को ज्योतिषीय सामग्रियों के धारण या पूजन से अवश्य लाभ मिलता है।

आज हम आपको कुछ ऐसे प्रभावकारी रत्न, कवच व यंत्रों के बारे में बताऐंगे जिन्हे धारण करने से मनुष्य की कुंडली से किसी भी तरह के दोष,काला जादू का प्रभाव तुरंत खत्म होता है तथा व्यक्ति जीवन में तरक्की की ओर अग्रसर हो पाता है.

1. काला हकीक :-

घर से दरिद्रता दूर करने के लिए काले हकीक की माला को पूजा घर में स्थित माता लक्ष्मी के चित्र पर चढ़ा दें। ऐसा करने से साधक की आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होना शुरू हो जाएगा। काले हकीक की माला पर हनुमान मंत्र का जप करने से शत्रु बाधा और प्रेत बाधा का निवारण होता है। जन्म पत्रिका में शनि अकारक होने पर तथा शनि से संबंधित वस्तुओं के व्यापारियों को शनि उपासना नियमित रूप से करनी चाहिए। काले हकीक की माला पर शनि के मंत्र का जप करना अत्यंत लाभकारी रहता है।

2. ब्लयू गन मैटल स्टोन :-

यह स्टोन साधना,तंत्र मंत्र व आत्माओं को अपने अधीन करने के लिए धारण किया जाता है.

कुंडली में ग्रहण दोष को दूर करने के लिए धारण किया जाता है.

3. पीला लाज़ुली स्टोन :-

यह सऊदी अरब से मिलने वाला रत्न है.भारत में यह सिर्फ गहरे नीले रंग में ही मिलता है. इसका प्रयोग ऊपरी बाधा को दूर करने, कुंडली से पितृ दोष व नीच के गुरू को सही करने के लिए धारण किया जाता है. जो व्यक्ति बगलामुखी साधना नही कर सकते वे अपने शत्रुओं के दमन हेतु, मुकद्में में विजय प्राप्ति या प्रतियोगिता जीतने के लिए धारण कर सकते हैं.

4. ब्लैक कैट आई स्टोन :-

कुंडली से काल सर्प दोष, चांडाल दोष, नीच का लग्न, राहु/केतु की नीचता व शनि की साढ़ेसाती को दूर करने के लिए यह स्टोन पहना जाता है. यह भारत में धुमिल रंग या हल्के हरे रंग में ही उपलब्ध है.  इस स्टोन को धारण किए व्यक्ति पर ऊपरी बाधा, जादू टोना, यंत्र तंत्र असर नहीं करते. जीवन में अालौकिक शक्तियों व गुप्त विद्याओं को हासील करने के लिए यह स्टोन बहुत उपयोगी होता है.

5. लाल हकीक :-

कुंडली से अंगारक दोष, मांगलीक दोष, व मंगल की अशुभता के दूर करने, जमीन,पुश्तैनी मकान व जायदाद संबधी किसी भी विष्य के लिए इसे धारण किया जाता है. दुर्घटनाओं से बचाव व घर में बिजली के उपकरणों में बार बार होने वाली हानि को रोकने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है.

6. सफेद लैपिज़ स्टोन :-

यह स्टोन प्रेम में सफलता प्राप्त करने, प्रेम विवाह, शुक्राणुओं की कमी, संतान योग प्राप्ति, संभोग में लंबे समय तक बने रहने, विदेश यात्रा, सैक्स संबंधित गुप्त रोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए पहना जाता है. यह अति प्रभावकारी स्टोन है.

7. सूर्य रत्न ओरेंज हकीक

यह रत्न लाईट ओरेंज कलर का अपारदर्शी रत्न होता है. यह प्रशांत महासागर में पाया जाने वाला दुर्लभ रत्न है.

इसे विशेष तौर पर सूर्य जनित दोषों को दूर करने, सरकार व सत्ता से लाभ उठाने, सरकारी नौकरी प्राप्त करने, पिता के अच्छे स्वास्थय के लिए, नेत्र रोग, सिर दर्द, सर्वाईकल, माईग्रेशन, डिप्रैशन, से निदान के लिए, पैतृक संपत्ती प्राप्ती तथा डूबते हुए बिजनैस व पैसों की रिकवरी हेतु धारण किया जाता है. इस रत्न की मियाद १८ वर्ष है.

8. चन्द्र रत्न दूधिया हकीक

यह सफेद रंग का अपारदर्शी रत्न है. इसे विशेषतः चन्द्र से संबन्धित दोषों को दूर करने, हृदय रोगों से बचाव के लिए, माता के अच्छे स्वास्थय, मैडिकल व डाक्टरी लाईन में परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु, तरल पदार्थों के व्यवसाय में लाभ तथा मन की शांती एवं क्रोध दूर करने के लिए सफेद गोल्ड में धारण किया जाता है.

9. मंगल रत्न रैड हकीक

यह सऊदी अरब व लाहौर से मिलने वाला रत्न गहरी लालिमा लिये होता है. इस स्टोन को हिलाने से इसके अन्दर द्रव्य हिलते हुए प्रतीत होता है.

इसे मुख्यतः जमीनी कार्यों में सफलता, मुकद्मे में विजय प्राप्ती, ब्लड प्रैशर, ब्लड से रिलेटिड प्रोब्लमस, स्त्रीयों के उदर रोग/ यूटरैस्स में सूजन, किडनी स्टोन, मूत्र व पेट के इन्फेक्शन, मर्दाना कमजोरी, गुप्तांग से सम्बन्धित रोग, व साहस प्राप्ति हेतु धारण किया जाता है.

10. बुध रत्न ग्रीन मैटल स्टोन

बुध ग्रह को ज्योतिषी भाषा में नंपुसक ग्रह माना जाता है. यह जिस ग्रह के साथ उपस्थित हो उसीका फल देता है. जहां बुध सूर्य के साथ बुधादित्य योग बनाता है वहीं अगर बुरे ग्रहों से दृष्ट या शत्रु भाव में हो तो उसकी महादशा में ज्ञानी से ज्ञानी पुरूष की वाणी में भी दोष उतपन्न हो सकता है तथा बुद्धि क्षीण हो जाती है.

ग्रीन मैटल हरे रंग का पारदर्शक रत्न इटली के तटीय क्षेत्रों में पाया जाता है. इसे बुध के दोषों को शांत करने के अलावा, गणित व दिमागी कार्यों में दक्षता हेतु, लेखन पठन पाठन, तीव्र यादाशत, वाणी में मधुरता लाने तथा  प्रतियोगताओं में सफलता प्राप्ति हेतु धारण किया जाता है.

11. गुरू रत्न पीला अकीक

यह रत्न भी अपारदर्शक होता है. इसे खासतौर पर विद्या, धर्म अध्यात्म में सफलता हेतु, चमड़ी के रोगों से निदान, लड़कियों के शीघ्र विवाह हेतु, नौकरी में प्रमोशन पाने हेतु धारण किया जाता है.

12. शुक्र व शनि रत्न लैपिज लाजूली स्टोन

यह रत्न दो रंगों में पाया जाता है। भारत में गहरे नीले रंग व भारत से बाहर के देशों में काले रंग में मिलता है। दोनों की अपनी अलग विशेषताएं हैं।

गहरे नीले रंग का लैपिज पुरूष इस्तेमाल कर सकते हैं खासकर शनि व शुक्र से संबंधित दोषों के नाश हेतु, स्त्री सुख, विपरित लिंगी का आकर्षण पाने के लिए, विदेश यात्रा, बिजनेस में बढ़ोतरी, भगवान भैरव की कृपा पाने, दुर्घटनाओं तथा आकस्मिक होने वाले नुक्सानों को दूर करने, जोड़ों के दर्द, शरीर को बलिष्ठ व सुडौल बनाने तथा दरिद्रता दूर करने के लिए पहना जाता है.

वहीं दूसरी और काले रंग का लैपिज महिलाएं इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे ज्यादातार ब्लैक मैजिक से सम्बन्धित दोषों को दूर करने, शरीर के अंगों का शिथिल होना या अविकसित होना, अनिद्रा, कद या बाल बढ़ाने, अथवा त्वचा से सम्बन्धित दोषों के लिए पहना जा सकता है।

13. राहु रत्न बलैक गन मैटल

बलैक गन मैटल विशेष तरह का अत्यंत प्रभावी रत्न है. इसे मुख्यत: राजनिति, तथा अभिनय में दक्ष होने व बलैक मैजिक के प्रभाव को पूर्णतया खत्म करने के लिए धारण किया जाता है.

जिनपर ब्लैक मैजिक का प्रभाव अत्यधिक हो, घर परिवार में सब रोग ग्रस्त हों, आत्मा व प्रेत की समस्या आदि से छुटकारा पाने के लिए धारण कर सकते हैं. इस से जातक को पता चल सकता है कि किस वयक्ति ने उनपर या उनके परिवार पर बलैक मैजिक का प्रयोग किया है.

इसके अलावा, फिल्मी दुनिया में अभिनय के लिए कदम रखने जा रहे नव युवाओं व स्त्रीयों के लिए यह रत्न वरदान साबित होता है.

ईंजनयरिंग, तंत्र विद्या में सफलता, शरीर के ऐसे रोग जो डाक्टरी समझ से बाहर हों अथवा जिनपर मैडिकल दवाईयां असर ना करती हों, आत्माओं को अपने वश में करने हेतु, अचानक धन लाभ, गढ़े धन का पता लगाने, जुआ लाटरी सट्टा में विजय प्राप्ति हेतु भी धारण किया जा सकता है,

. 14. केतु रत्न ब्राऊन लैपिज स्टोन

यह रत्न केतु जनित दोषों की शांति हेतु, कमर से निचले भागों की समस्या के लिए, पैरालैस की समस्या, आलौकिक शक्तियों तथा साधना में सफलता हेतु, कुंडली के काल सर्प दोष, ग्रहण दोष के निवारण के लिए, सैन्य, फौज, वायुयान, पुलिस विभाग, जल सेना की नौकरीयों हेतु, जादू टोना का प्रभाव खत्म करने तथा पलटवार करने हेतु धारण किया जाता है.

इन रत्नों की खासियत यह है कि एक तो यह तुरंत प्रभाव देते हैं और दूसरी सबसे अहम बात, इनका किसी भी राशी के जातक को कोई साईड इफेक्ट नहीं होता. लेकिन दूसरे रत्नों की तरह यह रत्न भारत में हर जगह उपलब्ध नहीं होते. लोगों को इनकी जानकारी के अभाव में दुकानदार नकली रत्न बेच देते हैं.

नोट :- जब आप कोई भी यंत्र, कवच, रत्न पहनते हैं तो उसकी पहले अच्छे से जांच करलें कि क्या यह वाकई असली है या वह अखंडित तो नहीं?

जय श्री राम ॐ रां रामाय नम:  श्रीराम ज्योतिष सदन, पंडित आशु बहुगुणा, संपर्क सूत्र- 9760924411