श्रेणियाँ


सभी राशियों के लिये शनि साढेसाती उपाय

सभी राशियों के लिये शनि साढेसाती उपाय (Remedies for Saturn Sadesati for All Rashis)

शनि की साढेसाती व्यक्ति के मानसिक कष्टों में वृ्द्धि कर, व्यक्ति से सामान्य से अधिक मेहनत कराती है. इस अवधि में व्यक्ति को अपने कार्यो को पूर्ण करने के लिये बार-बार प्रयास करने पड सकते है. मेहनत के अनुरुप सफलता न मिलने के कारण कभी कभी व्यक्ति के स्वभाव में निराशा का भाव आने की भी संभावनाएं बनती है.

शनि साढेसाती एक ओर जहां व्यक्ति को उसके कार्यक्षेत्र में कार्यो मे सफलता दिला, उन्नती व सफलतता के नये मार्ग खोलती है. वहीं इस अवधि में व्यक्ति के व्यक्तिगत जीवन जिसमें परिवारिक जीवन व दांम्पत्य जीवन दोनों में परेशानियां भी दे सकती है. शनि साढेसाती में व्यक्ति के धैर्य व संघर्ष क्षमता में वृ्द्धि होती है. उसकी सहनशीलता भी पहले की तुलना में बढ जाती है.

इस अवधि की बाधाओं में कमी करने के लिये व्यक्ति को शनि के उपाय करने से लाभ प्राप्त हो सकता हे. आईये शनि साढेसाती के उपायों को जानने का प्रयास करते है.

मेष राशि के लिये साढेसाती के उपाय (Remedies for Saturn Sadesati for Aries Moon sign)

  • 1. शनिवार को हनुमान मन्दिर में पूजा उपासना कर तथा प्रसाद चढायें.
  • 2. शनि ग्रह से संबन्धित वस्तुओं को 7 शनिवार दान करें.
  • 3. महामृ्त्यंजय मंत्र का प्रतिदिन कम से कम एक माला या अधिक का जाप करना.
  • 4. पारद शिवलिंग के प्रतिदिन दर्शन करें.
  • 5. शनिवार को सरसों के तेल में अपनी छाया देख कर दान करना चाहिए.
  • 6. जट्टा वाला नारियल, बादाम, काले जूए अथवा काली छतरी का दान करें.
  • 7. मध्यमा अंगूली में काले घोडे की नाल का छल्ला धारण करें.

वृषभ राशि के लिये साढेसाती के उपाय (Remedies for Saturn Sadesati For Taurus Moon sign)

  1.  लोहे अथवा चांदी की अंगूठी में मध्यमा अंगुळी में नीलम रत्न धारण करें.
  1. . शनि स्तोत्र का जाप करें.
  1. . पीपल के नीचे शनिवार को तेल का दीपक जलायें.
  1.  शनिवार को दैनिक उपयोग की वस्तुओं में शनि ग्रह से संबन्धित वस्तुओं का अधिक प्रयोग करना चाहिए. क
  1. . घर के मुख्य द्वार पर काले घोडे की नाल अन्दर की ओर लगायें.
  1. . घर में पूजा स्थान में पारद शिवलिंग रखें. तथा उसके सामने प्रतिदिन महामृ्त्त्युंजय मंत्र का जाप कर्रें.
  1. . शनिवार को शनि ग्रह से संबन्धित वस्तुएं न खरीदें.

मिथुन राशि के लिये साढेसाती के उपाय (Remedies for Saturn Sadesati For Gemini Moon sign)

  • 1. शनिवार को मध्यमा अंगुली में नीलम अथवा उसके उपरत्न फिरोजा चान्दी में धारण करें.
  • 2. घर के द्वार के पास काले रंग के पत्थर की शिला स्थापित करें.
  • 3. स्वास्तिक अथवा अन्य मांगलिक चिन्ह घर के मुख्य द्वार पर लगायें.
  • 4. काले कुत्ते को मीटी रोटी शनिवार को खिलायें.
  • 5. घर में शनिवार को नीले रंग की चादरों का प्रयोग करें.
  • 6. शनिवार को कच्चा सरसों का तेल कच्ची जमीन पर गिरायें.
  • 7. साढेसाती की अवधि में शनिवार को सफेद वस्त्र धारण करने से बचना चाहिए.


कर्क राशि के लिये साढेसाती के उपाय (Remedies for Saturn Sadesati For Cancer Moon sign)

  • 1. शनि ग्रह से संबन्धित वस्तुओं का नियमित रुप से 7 शनिवार दान करें.
  • 2. शनि स्तोत्र का प्रतिदिन श्रद्धापूर्वक जाप करें.
  • 3. महामृ्त्युंजय मंत्र का यथाशक्ति प्रतिदिन जप करें.
  • 4. काले घोडे की नाल की अंगूठी शनिवार को मध्यमा अंगुळी में धारण करें.
  • 5. शनि के मन्दिर में सरसों के तेल का दीपक जलायें.
  • 6. प्रत्येक शनिवार को आम के अचार सहित एक -एक रोटी 11 भिखारियों को दान करें.
  • 7. शनिवार के व्रत करे.

सिंह राशि के लिये साढेसाती के उपाय (Remedies for Saturn Sadesati For Leo Moon sign)

  • 1. व्यक्ति को शनि ग्रह के मंत्र का प्रतिदिन जप करना चाहिए.
  • 2. शनि ग्रह से संबन्धित वस्तुओं के नियमित रुप से लगातार 7 शनिवार दान करने चाहिए.
  • 3. व्यक्ति को मध्यमा अंगूली में काले घोडे की नाल का छल्ला धारण करने से शनि कष्टों में राहत प्राप्त होती है.
  • 4. व्यक्ति को 108 शनि छाया यंत्रों का जल प्रवाह करना चाहिए.
  • 5. पारद शिवलिंग के सामने महामृ्त्युंजय मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जप करना चाहिए.

कन्या राशि के लिये साढेसाती के उपाय (Remedies for Saturn Sadesati For Virgo Moon sign)

  • 1. प्रतिदिन शनि ग्रह के मंत्र का जाप करें.
  • 2. शनि ग्रह से संबन्धित सामग्री का सात शनिवार लगातार दान करें.
  • 3. घर में ग्रह पीडा निवारक शनि यंत्र लगाकर शनि स्तोत्र का जाप करें.
  • 4. नारियल अथवा बादाम का शनिवार को जल प्रवाह करें.
  • 5. शनि छाया यंत्रों के प्रयोग करने से भी लाभ प्राप्त हो सकते है.

तुला राशि के लिये साढेसाती के उपाय (Remedies for Saturn Sadesati For Libra Moon sign)

  • 1. शनिवार को साबुत उडद किसी भिखारी को दान करें.
  • 2. घर से बाहर काले कुत्ते को रोटी डालें.
  • 3. शनि छाया यंत्रों का जल प्रवाह करें.
  • 4. नीलम अथवा उसके उपरत्नों की अंगूठी धारण करें.
  • 5. शनिवार को सरसों के तेल का दान करें.
  • 6. पारद शिवलिंग की नियमित रुप से पूजा करें.

वृ्श्चिक राशि के लिये साढेसाती के उपाय (Remedies for Saturn Sadesati for Scorpio Moon sign)

  • 1. व्यक्ति को ग्रह पीडा निवारक शनि यंत्र घर में लगाकर उसके सामने शनि के तांत्रिक मंत्र का प्रतिदिन जाप करना चाहिए.
  • 2. काले तिल कीडियों को डालें.
  • 3. तांबे का सिक्का बहते जल में प्रवाह करें.
  • 4. नारियल अपने सिर से उतार कर जल प्रवाह करें.
  • 5. हनुमन जी की निरंतर उपासना करनी चाहिए.
  • 6. पारद शिवलिंग के सामने महामृ्त्युंजय मंत्र का कम से कम 108 बार प्रतिदिन जप करें.

धनु राशि के लिये साढेसाती के उपाय (Remedies for Saturn sadesati for Sagittarius Moon sign)

  • 1. व्यक्ति को शनिवार के व्रत रखने से लाभ प्राप्त होते है.
  • 2. साबुत उडद शनिवार को दान करें.
  • 3. 108 शनि छाया यंत्रों का जल प्रवाह करें.
  • 4. महामृ्त्युंजय मंत्र का जप शिवलिंग के सामने एक माला प्रतिदिन करें.
  • 5.. शनि  वार के दिन शनि ग्रह से संबन्धित वस्तुएं घर में खरीद कर न लायें.

मकर राशि के लिये साढेसाती के उपाय (Remedies for Saturn Sadesati For Capricorn Moon sign)

  • 1. शनि ग्रह मंत्र का जप प्रतिदिन करें.
  • 2. हनुमान जी की निरंतर उपासना कर्रें.
  • 3. शनिवार के दिन शराब व तामसिक पदार्थो का सेवन न करें.
  • 4. घर में शनि यंत्र लगायें, तथा इसके सामने शनि मंत्र का जप करें.
  • 5. इस अवधि में व्यक्ति को प्रतिदिन पीपल के पेड पर जल चढाना चाहिए.

कुम्भ राशि के लिये साढेसाती के उपाय (Remedies for Saturn Sadesati for Aquarius Moon sign)

  • 1. शनिवार को नीले वस्त्रों का प्रयोग अधिक से अधिक करना चाहिए.
  • 2. नीलम या इसके उपरत्नों को अंगूठी में धारण करें.
  • 3. शनि ग्रह से संबन्धित वस्त्रों का शनिवार को दान करें.
  • 4. ग्रह पीडा निवारक शनि यंत्र घर में लगअर उसके सामने शनि स्तोत्र का जप करें.

मीन राशि के लिये साढेसाती के उपाय (Remedies for Saturn Sadesati For Pisces Moon Sign)

  • 1. व्यक्ति प्रतिदिन शनि ग्रह के तांत्रिक मंत्र का पाठ प्रतिदिन करें.
  • 2. घर से बाहर काले कुत्ते को रोटी डालें.
  • 3. महामृ्त्युंजय मंत्र का प्रतिदिन जाप करें.
  • 4. प्रतिदिन शिवलिंग की पूजा करे, पारद शिवलिंग घर में स्थापित करना से भी साढेसाती कष्टों में कमी होती है.
  • 5. पीपल के पेड पर जल चढायें
  • जय श्री राम ॐ रां रामाय नम:  श्रीराम ज्योतिष सदन, पंडित आशु बहुगुणा ,संपर्क सूत्र- 9760924411