श्रेणियाँ


काली हल्दी साथ ही पूजा-पाठ में भी

काली हल्दी

हल्दी के बारे में हम सभी जानते हैं। इसका प्रयोग मसाले के रूप में होता है साथ ही पूजा-पाठ में भी इसका उपयोग किया जाता है। हल्दी की एक प्रजाति ऐसी भी है जिसका उपयोग तांत्रिक क्रियाओं के लिए किया जाता है। वह है। काली हल्दी । काली हल्दी को धन व बुद्धि का कारक माना जाता है। काली हल्दी का सेवन तो नहीं किया जाता लेकिन इसे तंत्र के हिसाब से बहुत पूज्यनीय और उपयोगी माना गया है। यह अनेक तरह के बुरे प्रभाव को कम करती है। काली हल्दी से संबंधित कुछ टोटके इस प्रकार हैं।

1- काली हल्दी के 7 से 9 दाने बनाएं। उन्हें धागे में पिरोकर धूप, गूगल और लोबान से शोधन करने के बाद पहन लें। जो भी व्यक्ति इस तरह की माला पहनता है वह ग्रहों के दुष्प्रभावों से व टोने- टोटके व नजर के प्रभाव से सुरक्षित रहता है।

2- गुरु पुष्य योग में काली हल्दी को सिंदूर में रखकर धूप देने के बाद लाल कपड़े में लपेटकर एक सिक्के के साथ वहां रख दें जहां आप पैसे रखते हैं। इसके प्रभाव से धन की वृद्धि होने लगती है।

3- यदि आप किसी भी नए कार्य के लिए जा रहे है तो काली हल्दी का टीका लगाकर जाएं। यह टीका आपको सफलता दिलाएगा।

4- यदि आप किसी को आकर्षित करना चाहते हैं तो प्रतिदिन काली हल्दी का तिलक लगाएं। किसी को भी आकर्षित करने के लिए काली हल्दी का तिलक एक सरल तांत्रिक उपाय है।

5- काली हल्दी का चूर्ण दूध में डालकर चेहरे और शरीर पर लेप करने से त्वचा में निखार आ जाता है।

6-धन प्राप्ति की कामना किसके मन में नहीं होती। सभी चाहते है कि वे सदा धन-धान्य से परिपर्ण रहें। गहरे कत्थई रंग की काली हल्दी धन प्राप्ति के मार्ग खोलती है। जिसका उपयोग तंत्र प्रयोगों में प्रमुख रूप से किया जाता है। तंत्र शास्त्रों में इसे लक्ष्मी प्राप्ति का श्रेष्ठ दैवी साधन कहा गया है।

वैभव आगमन होगा आसान

कसी भी मास के अष्टमी के दिन प्रातःकाल नित्यकर्म से निवृत्त होकर ठीक सूर्योदय के समय पूर्व की ओर मुंह करके आसन पर बैठ जाएं। तत्पश्चात काली हल्दी का धूप-दीप आदि से पूजन करके उसे नमस्कार करें। फिर सूर्यदेव को नमस्कार करके ओम सूर्याय नमः मंत्र का १०८ बार जाप करें। प्रतिदिन यह क्रिया करने से धन-संपदा, सुख शांति और वैभव का आगमन होता है।

काली हल्दी -

काली हल्दी  से जब कभी किसी को कोई अदृश्य  बाधा आ रही हो काली हल्दी के ७,९,११, मनके बना कर धुप गूगल आदि से शोधित करने के बाद धारण करने से ग्रेह शांति टोने ततके से रक्षा की सम्भावना बनती हैं ।

काली हल्दी को सिन्दूर   के साथ धुप दीप आदि दिखला कर अपने गल्ले या धन स्थान पर रखने से धन में वृद्धि होती देखि गई है।

जय श्री राम ॐ रां रामाय नम: श्रीराम ज्योतिष सदन, पंडित आशु बहुगुणा, संपर्क सूत्र- 9760924411